डर और हंसी से भर जाएगा सिनेमाघर, अक्षय कुमार की भूत बंगला की नई रिलीज डेट आई सामने

Author Picture
Published On: 8 January 2026

अक्षय कुमार एक बार फिर अपने फैंस को डराने और हंसाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी और अब आखिरकार इसकी नई रिलीज डेट सामने आ गई है। खास बात यह है कि इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार 14 साल बाद अपने फेवरेट डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ वापसी कर रहे हैं। ऐसे में दर्शकों की उम्मीदें अपने आप दोगुनी हो गई हैं।

अक्षय और प्रियदर्शन की जोड़ी बॉलीवुड में भरोसे का नाम रही है। ‘हेरा फेरी’, ‘गरम मसाला’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी फिल्मों ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया, बल्कि आज भी लोग इन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं। अब इतने सालों बाद दोनों का फिर से साथ आना, वो भी हॉरर-कॉमेडी जॉनर में, अपने आप में बड़ी खबर है।

अब कब रिलीज होगी ‘भूत बंगला’?

‘भूत बंगला’ की अनाउंसमेंट करीब दो साल पहले हो चुकी थी। साल 2024 में मेकर्स ने बताया था कि यह फिल्म अप्रैल में रिलीज होगी। लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीता, रिलीज डेट को लेकर सस्पेंस बना रहा। अब 7 जनवरी की रात मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर कर इस सस्पेंस से पर्दा उठा दिया।

पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा गया, “बंगले से एक खबर आई है”, और इसी के साथ बताया गया कि ‘भूत बंगला’ अब 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कोई अक्षय को हॉरर-कॉमेडी में देखने को लेकर एक्साइटेड है, तो कोई प्रियदर्शन की वापसी पर खुशी जता रहा है।

स्टारकास्ट भी है दमदार

‘भूत बंगला’ सिर्फ अक्षय कुमार के नाम पर नहीं चलने वाली। फिल्म की स्टारकास्ट भी काफी मजबूत बताई जा रही है। अक्षय के अलावा फिल्म में तब्बू, परेश रावल, वामिका गब्बी, जीशु सेनगुप्ता और राजपाल यादव जैसे शानदार कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

खासतौर पर परेश रावल और राजपाल यादव का नाम सुनते ही दर्शकों को हंसी की गारंटी महसूस होने लगती है। वहीं तब्बू जैसी मंझी हुई एक्ट्रेस का हॉरर-कॉमेडी में होना फिल्म को और दिलचस्प बनाता है। इस फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं, जो कंटेंट और एंटरटेनमेंट का अच्छा बैलेंस बनाने के लिए जानी जाती हैं। खबरों की मानें तो ‘भूत बंगला’ की कहानी काला जादू और रहस्यमयी घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमेगी। यानी फिल्म में डर भी होगा, सस्पेंस भी और प्रियदर्शन स्टाइल की हल्की-फुल्की कॉमेडी भी। यही वजह है कि इसे अक्षय कुमार की सबसे अलग और खास फिल्मों में से एक माना जा रहा है।

रिलीज डेट क्यों बदली?

मेकर्स ने अब तक ऑफिशियल तौर पर यह नहीं बताया है कि फिल्म की रिलीज डेट क्यों आगे बढ़ाई गई। हालांकि फिल्मी गलियारों में चर्चा है कि इसके पीछे ‘धुरंधर 2’ का असर हो सकता है। ‘धुरंधर’ की जबरदस्त सफलता के बाद उसके सीक्वल को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है, जिसकी रिलीज डेट 19 मार्च 2026 बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि उसी समय आसपास बड़ी फिल्म आने से टकराव न हो, इसलिए ‘भूत बंगला’ की डेट आगे खिसकाई गई। हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

इंतजार लंबा

भले ही ‘भूत बंगला’ के लिए दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना पड़े, लेकिन जिस तरह की टीम और कॉम्बिनेशन इस फिल्म में नजर आ रहा है, उससे साफ है कि मेकर्स कुछ खास परोसने की तैयारी में हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि 15 मई 2026 को यह बंगला वाकई थिएटर में कितना खौफ और कितनी हंसी भर पाता है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp