कैप्टंसी टास्क के बाद इस कंटेस्टेंट के हाथ लगी बिग बॉस की सत्ता, क्या चुन चुन कर लेगा बदला?

Author Picture
Published On: 18 September 2025

बिग बॉस सीजन 19 दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। कंटेस्टेंट के असली चेहरे धीरे-धीरे लोगों के सामने आ रहे हैं। घर में रह रहे बाकी के कंटेस्टेंट और बाहर से देख रहे दर्शक सभी यह समझ पा रहे हैं कि कौन सा कंटेस्टेंट कैसा है। हर बार की तरह शो में इस बार भी कैप्टंसी टास्क और कई सारी चीज देखने को मिल रही है।

एक इविक्शन के बाद घर में 15 कंटेस्टेंट बचे हैं। बीते दिनों नॉमिनेशन टास्क के दौरान अशनूर ने अपने सबसे करीबी दोस्त अभिषेक को धोखा देकर तान्या मित्तल और गौरव खन्ना को बचाया था। वही अमल की कैप्टंसी खत्म होने के बाद हम नए कप्तान के चुनाव के लिए घर में टास्क हुआ। अब कैप्टंसी ऐसे कंटेस्टेंट के हाथ में जाने वाली है जो चुन चुन कर बदला लेगा।

BB 19 का नया कैप्टन

इस हफ्ते घर का नया कप्तान कौन बना है यह जानने से पहले यह जान लीजिए कि आखिरकार टास्क क्या हुआ था। बता दें कि गार्डन एरिया में कई सारे बॉक्स रखे हुए थे जिसमें सफेद रंग के झोले डालने थे। इसमें कुल सात राउंड खेले गए जहां एक-एक कंटेस्टेंट को किसने किसी को बाहर निकालना था। पहले राउंड में गौरव ने नीलम को, नेहल ने जीशान को, तीसरे राउंड में फरहाना ने तान्या को और बसीर ने शाहबाज को आउट किया।

इस कैप्टंसी टास्क की झलक सोशल मीडिया पर सामने आई है। यहां पर अभिषेक बजाज एग्रेसिव ग्रुप में दिखाई दे रहे हैं और अपने ही दोस्त आवेज को गेम से बाहर फेंक रहे हैं। इसके बाद उनके और अमाल के बीच झगड़ा देखने को भी मिल रहा है। अमाल नेहल को बाहर निकाल दिया और अभिषेक कैप्टन बन गए हैं।

अभिषेक का गेम

अभिषेक बजाज के गेम की बात करें तो वह शुरू से एग्रेसिव तरीके से खेल रहे हैं। जीशान कादरी से लेकर शाहबाज, बसीर, अमाल सभी के साथ उनके झगड़े हो चुके हैं। नेहल और घर के कई लोगों ने उन्हें हाइजीन से लेकर खाने पर टारगेट किया है। अभी देखना दिलचस्प होगा कि कैप्टंसी आने के बाद वह घर को किस तरह से चलाते हैं। क्या हुआ परेशान करने वाले कंटेस्टेंट से बदला लेते हैं या फिर काम निकलवाने के लिए मीठी छुरी बनते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp