Bigg Boss 19: सलमान खान के तंज पर अशनूर कौर के पेरेंट्स का जवाब, बोले- “उसे पहचानाने की जरूरत नहीं”

Author Picture
Published On: 7 October 2025

Bigg Boss 19 का घर इन दिनों जबरदस्त ड्रामे और विवादों से भरा हुआ है। बीते कुछ हफ्तों से अशनूर कौर चर्चा में हैं, खासकर सलमान खान के कमेंट्स के कारण। हर वीकेंड का वार पर उन्हें कभी टास्क में हस्तक्षेप, तो कभी अभिषेक बजाज के गेम को प्रभावित करने के आरोपों पर निशाने पर लिया गया। पिछले हफ्ते जब अशनूर ने अमाल मलिक के बयान को लेकर बिग बॉस से वीडियो दिखाने की मांग की, तो सलमान खान ने उन्हें जमकर फटकार लगाई। इस दौरान सलमान ने 21 वर्षीय एक्ट्रेस की पहचान और मौजूदगी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें “अपने स्टारडम का ओवरहाइप नहीं करना चाहिए।”

इन बातों के बाद सोशल मीडिया पर सलमान को लेकर नाराज़गी दिखी, वहीं अब पहली बार अशनूर के माता-पिता ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बेटी के सम्मान पर उठे सवालों का खुलकर जवाब दिया और साफ कहा कि उन्हें किसी को यह बताने की जरूरत नहीं कि अशनूर कौन है।

“अशनूर को पहचानाने की जरूरत नहीं” – पिता का जवाब

अशनूर के पिता ने एक इंटरव्यू में कहा, “सलमान खान अपनी राय रखने के लिए आज़ाद हैं, लेकिन जो अशनूर को जानते हैं, उन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं। वो मेरी बेटी है, और मुझे उस पर गर्व है। कलर्स के लोग भी जानते हैं कि वो कितनी प्रोफेशनल और मेहनती है।” उन्होंने यह भी कहा कि ट्रोलिंग या शो के अंदर के बर्ताव से फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि अशनूर को अपनी पहचान खुद बनानी आती है।

मां बोलीं – “तीसरी बार था जब मैं फूट-फूट कर रोई”

अशनूर की मां ने भावनात्मक लहजे में बताया कि बेटी को अपमानित होते देखना उनके लिए बेहद कठिन था। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है यह तीसरी बार था जब मैं सच में रो पड़ी। उससे पहले भी दो बार ऐसा हुआ था, लेकिन इस बार दिल टूट गया। मैं खुद को संभाल नहीं पाई। लोग कहते हैं वह स्ट्रॉन्ग है, लेकिन एक मां होने के नाते दर्द छिपाना मुश्किल होता है।”

अभिषेक बजाज से रिश्ते पर दी सफाई

हाल ही में अशनूर का नाम सह-प्रतियोगी अभिषेक बजाज से जोड़ा जा रहा है। इस पर उनकी मां ने साफ कहा, “वो दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। एक-दूसरे के लिए स्टैंड लेना दोस्ती की निशानी है, इसमें गलत क्या है? अशनूर हमेशा सलेक्टिव रही है और केवल उन्हीं लोगों से दोस्ती रखती है जिनसे उसकी वाइब मैच होती है।”

सोशल मीडिया पर मिला परिवार को समर्थन

बिग बॉस फैंस के बीच अब यह बहस तेज हो गई है कि सलमान खान का रवैया अशनूर के प्रति सही था या नहीं। वहीं, कई दर्शक अशनूर के माता-पिता के इस जवाब की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि शो में सम्मान सबसे ऊपर होना चाहिए चाहे वो स्टार हो या कंटेस्टेंट।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp