Bigg Boss सीजन 19 दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता हुआ दिखाई दे रहा है। सभी कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई झगड़ा और कंपटीशन शुरू हो गया है। ऐसा कोई भी खिलाड़ी नहीं है जो मसाला देने में पीछे हट रहा है। हर किसी की चीजों को लेकर अपनी राय है और वह दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं।
अब आने वाले एपिसोड में घर में बड़ा हंगामा देखने को मिलने वाला है। इस हफ्ते कैप्टंसी टास्क होगा। पहले हफ्ते में हुए टास्क के बाद कुनिका सदानंद के हाथ सताई थी, लेकिन घर वाले उनके खिलाफ चले गए उन्होंने खुद सत्ता से हाथ पीछे कर लिया। 24 घंटे में ही वह कैप्टंसी से बाहर हो गई और अब नए कप्तान की तलाश में एक टास्क हुआ है।
कैप्टेंसी में जमकर भिड़ेंगे लोग
Bigg Boss 19 के अपकमिंग एपिसोड का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें कैप्टंसी टास्क में जमकर धक्का मुक्की दिखाई जा रही है। इस टास्क में कंटेस्टेंट को दौड़कर एक मशीन के पास जाना था। इस दौरान सभी एक दूसरे को धक्का मुक्की करते दिखाई दिए। दो कंटेस्टेंट ऐसे थे जिनके बीच गंदी बहस हो गई। कोई और नहीं बल्कि अभिषेक बजाज और बसीर अली है।
मृदुल के मुंह से निकला खून
बसीर अली को अभिषेक पर गुस्सा करते हुए देखा गया क्योंकि वह धक्का दे रहे थे। उधर मृदुल तिवारी के मुंह पर चोट लग गई और सभी अभिषेक पर गुस्सा दिखाने लगे। हालांकि वह खुद को डिफेंड करने में पीछे नहीं रहे। बिग बॉस के घर में वायलेंस बिल्कुल भी मंजूर नहीं है। अगर कोई फिजिकल अटैक करता है, तो उसे घर से बाहर जाना पड़ता है या फिर कड़ी सजा मिलती है। अब यह तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि मृदुल को किस कारण से चोट लगी है और जिसकी वजह से लगी है उसे क्या सजा मिलती है।
ये लोग हैं नॉमिनेटेड
इस हफ्ते पांच कंटेस्टेंट नॉमिनेटेड है और इनमें से किसी एक का सफर हफ्ते के अंत में खत्म हो जाएगा। यह नॉमिनेटेड सदस्य तान्या मित्तल, मृदुल तिवारी, अमाल मलिक, आवेज दरबार और कुनिका सदानंद हैं। इनमें से दर्शक किसे बचाते हैं यह देखने वाली बात होगी।
