मनोरंजन | Bigg Boss सीजन 19 की शुरुआत हो चुकी है। यह शुरुआत काफी अच्छी दिखाई दे रही है क्योंकि एक दूसरे से अच्छी तरह से मिलने के बाद अब कंटेस्टेंट का टकराव शुरू हो चुका है। बिग बॉस हाउस का तो यह इतिहास ही रहा है कि खाने के पीछे यहां हमेशा झगड़ा होता आया है।
कभी किसी के बनाए गए खाने को लेकर तो कभी किसी के फेंके गए खाने को लेकर घर में बवाल मचता है। बिग बॉस 19 की शुरुआत में भी कुछ ऐसा ही दिखाई दे रहा है। यहां एक कंटेस्टेंट का भूख की वजह से पारा चढ़ गया।
नेहल का फूटा गुस्सा
शो ने नेहल को देखा जा रहा है जो कई ब्यूटी प्रजेंट का हिस्सा रह चुकी हैं। जब उनकी एंट्री करवाई गई थी तब सलमान खान ने पूछा था कि उन्हें कैसे लड़के पसंद है। इस पर निहाल ने कहा था कि जो फिट हो और जिसकी बॉडी अच्छी हो वह उन्हें अच्छा लगता है। इसके बाद शो में दो लड़कों की एंट्री करवाई गई थी। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि नेहल अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पा रही हैं।
View this post on Instagram
चिकन पर छिड़ी जंग
बिग बॉस 19 से एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि घर में चिकन पर बहस छिड़ चुकी है। चिकन ना मिलने की वजह से नेहाल गुस्सा हो गई है और बोल रही हैं कि अब वह खाना नहीं बनाएंगे सब लोग पनीर और अंडे से अपना पेट भर लें।
वीडियो में आगे उन्हें गार्डन में बैठकर रोते हुए देखा जा सकता है। उनका यह अंदाज देखकर फैंस हैरान है क्योंकि जब उनकी एंट्री हुई थी तब लगा नहीं था कि वह गुस्से वाली हो सकती हैं। अब आने वाले एपिसोड में यह मुद्दा कैसे उठेगा यह देखने वाली बात होगी।
