Bigg Boss 19: अमाल मलिक के तंज पर भड़के रोहन मेहरा, कहा- “काश मैं भी बहन के साथ होता”

Author Picture
Published On: 24 September 2025

Bigg Boss 19 का हर दिन दर्शकों के लिए नए ट्विस्ट और ड्रामे लेकर आ रहा है। कंटेस्टेंट्स के बीच जुबानी जंग और रिश्तों में दरारें इस सीजन की सबसे बड़ी हाईलाइट बन गई हैं। इस बार म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने कुछ ऐसा कहा कि शो के बाहर भी हंगामा मच गया है।

नॉमिनेशन टास्क बना बवाल

लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ जिसमें घरवालों को दो टीमों में बांटा गया। एक टीम की अगुवाई कॉमेडियन प्रणित मोरे ने की और दूसरी टीम शहबाज बदेशा के साथ थी। दोनों टीमों का काम था घरवालों पर मजाकिया अंदाज में कमेंट्री करना। टास्क का मकसद था एंटरटेनमेंट, लेकिन इसी दौरान माहौल बिगड़ गया।

अमाल मलिक और शहबाज ने कमेंट्री करते हुए अशनूर कौर को टारगेट बना लिया। उन्होंने कहा कि अशनूर शो में टिकने के लिए अभिषेक बजाज का इस्तेमाल कर रही हैं। इतना ही नहीं, अमाल ने अशनूर की एक्टिंग की नकल करते हुए कहा – “मुझे कुछ समझ नहीं आता, मैं गधी हूं। सलमान सर के सामने भी मैं यही नाटक करती हूं।”

यह सुनकर घर के बाकी सदस्य हैरान रह गए। वहीं सीक्रेट रूम में बैठी नेहा चुडासमा ने भी अशनूर पर तंज कसते हुए कहा कि वह शो में सिर्फ किसी की बीवी बनने के लिए आई हैं और उन्हें तुरंत बाहर भेज देना चाहिए।

रोहन मेहरा ने लिया बहन का पक्ष

अशनूर पर किए गए इन तंजों से उनके ऑन-स्क्रीन भाई और बिग बॉस 10 फेम रोहन मेहरा आग बबूला हो गए। रोहन ने शो की एक क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा, “लोग मेरी बहन अशनूर के बारे में जो बातें कर रहे हैं, उन्हें देखकर मेरा खून खौल उठता है। अशनूर बहुत समझदार, दयालु और सभी का सम्मान करने वाली है। लेकिन जो लोग उस पर ताने कस रहे हैं, वे इस सम्मान के लायक ही नहीं हैं। यह गेम शो है, यहां खेल खेलो लेकिन किसी की इमेज खराब करना गलत है। अशनूर, डटकर उनका सामना करो और उन्हें उनकी असलियत दिखाओ। काश मैं भी तुम्हारे साथ घर में होता।”

ऑन-स्क्रीन से रियल लाइफ तक भाई-बहन का रिश्ता

रोहन और अशनूर ने पॉपुलर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में भाई-बहन का किरदार निभाया था। इस शो के दौरान दोनों की बॉन्डिंग इतनी गहरी हो गई कि आज भी वे असल जिंदगी में भाई-बहन की तरह एक-दूसरे का साथ निभाते हैं। इसी वजह से रोहन की यह प्रतिक्रिया फैंस के दिलों को छू गई।

सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

जैसे ही रोहन का पोस्ट सामने आया, सोशल मीडिया पर दर्शकों ने भी अशनूर का सपोर्ट करना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने लिखा कि अमाल मलिक का कमेंट बहुत गलत था और उन्हें शो में अपनी लिमिट का ध्यान रखना चाहिए। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि बिग बॉस के घर में अक्सर हदें पार हो जाती हैं और यह शो की असली तस्वीर है। अब देखना यह होगा कि सलमान खान वीकेंड का वार में इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाते हैं और अमाल को उनके शब्दों के लिए टोका जाता है या नहीं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp