Bigg Boss शहबाज और मृदुल की जमकर हुई बहसबाजी, धक्का मुक्की तक पहुंचा मामला

Author Picture
Published On: 10 September 2025

Bigg Boss सीजन 19 इन दिनों जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है। जब से शो में वाइल्ड कार्ड की एंट्री हुई है उसके बाद से यह शो और भी ज्यादा मजेदार हो गया है। वैसे जब भी शो में वाइल्ड कार्ड आता है धमाका जरूर होता है। इस बार शहनाज गिल के भाई शहबाज की शो में एंट्री हुई है।

शहबाज वैसे तो काफी मस्ती मजाक करने वाले कंटेस्टेंट के तौर पर देखे गए हैं लेकिन उनके आते ही घर में बखेड़ा खड़ा हो गया है। अभी तक मुंह जुबानी कर एक दूसरे सर लड़ाई लड़ रहे कंटेस्टेंट हाथापाई और धक्का मुक्की तक पहुंच चुके हैं। बशीर अली और अभिषेक के बीच झगड़ा हुआ और दूसरी तरफ शाहबाज की बातें सुनकर मृदुल बुरी तरह से ट्रिगर हो गया और उन्हें करने के लिए दौड़ पड़े।

धक्का मुक्की

शहबाज और मृदुल की एक दूसरे से बिल्कुल नहीं बनने वाली इस बात का अंदाजा तभी हो गया था जब यह पहली बार मंच पर आमने-सामने आए थे। दोनों ने एक दूसरे पर शब्दों के बाद जमकर चलाए थे। वही आप शाहबाज के घर में आते ही मृदुल की भड़ास बाहर निकल गई है।

सामने आया प्रोमो

कलर से अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें शहबाज मृदुल के साथ मजाक करते हैं। मृदुल से यह बर्दाश्त नहीं होता और दोनों के बीच कहां सुनी हो जाती है। इसके बाद मृदुल बाहर आकर धक्का मुक्की करने लगते हैं। इस पर शाहबाज ने धमकाते हैं कि दोबारा ऐसा किया तो तेरी रोटी बनाकर खा जाऊंगा।

कहा थैंक यू

शहबाज ने जिस तरह से मृदुल तिवारी को हैंडल किया है उसके बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही है। वहीं शो को फॉलो करने वाले लोगों का भी कहना है कि शाहबाज के आने की वजह से ही मृदुल एक्टिव हो गए हैं। एक यूजर ने कहा जब से शहबाज आया है मृदुल इनसिक्योर लग रहे हैं। दूसरे यूज़र ने कहा शहबाज मृदुल को जगाने आ गया है पहले दिन से ये रो रहा था। एक ने कहा शाहबाज के आने से बिग बॉस में एंटरटेनमेंट आ गया है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp