बिग बॉस 19 की चर्चित कंटेस्टेंट तान्या मित्तल (Tanya Mittal) इन दिनों अपने फैमिली रिश्तों को लेकर सुर्खियों में हैं। शो में कई बार मां को याद करते हुए इमोशनल होने वाली तान्या ने अब खुलकर बताया कि फैमिली वीक में उनकी मां आएंगी या नहीं, उन्हें खुद नहीं पता। इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर फैंस तान्या के निजी जीवन को लेकर तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं।
तान्या मित्तल का खुलासा
बिग बॉस सीजन 19 में तान्या मित्तल शुरुआत से ही एक स्ट्रॉन्ग और इमोशनल कंटेस्टेंट के रूप में नजर आई हैं। शो में उन्होंने अपनी संघर्ष भरी जिंदगी और स्प्रीचुअल सफर की बातें तो साझा कीं, लेकिन फैमिली को लेकर हमेशा चुप रहीं। हाल ही में जब घर में गौरव खन्ना और शहबाज बडेशा ने उनसे फैमिली वीक को लेकर सवाल किया कि कौन मिलने आएगा, तो तान्या ने कहा, “मुझे लगता है मेरी आंटी आएंगी, अगर दादू आएं तो अच्छा लगेगा। अगर मां आती हैं तो मैं खुश होंगी, लेकिन पक्का नहीं कह सकती।”
उनके इस जवाब ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर मां-बेटी के बीच ऐसा क्या हुआ कि तान्या खुद कन्फ्यूज नजर आईं। उन्होंने बताया कि शो की टीम को उन्होंने अपनी मां, आंटी और कुछ दोस्तों के नंबर दिए हैं, क्योंकि उन्हें यकीन नहीं था कि उनकी मां शो में आने के लिए तैयार होंगी या नहीं।
फैमिली को लेकर सवाल
तान्या मित्तल का मां के साथ रिश्ता सिर्फ दर्शकों के लिए ही नहीं, बल्कि घरवालों के लिए भी एक मिस्ट्री बन गया है। गौरव और शहबाज ने एपिसोड में बातचीत के दौरान कहा कि तान्या अपनी मां के बारे में बहुत कॉन्फिडेंट तरीके से बात नहीं करतीं। वहीं गौरव ने यह भी नोट किया कि अभी तक तान्या के परिवार की ओर से उन्हें ‘सिल्वर बोतल’ नहीं भेजी गई है, जबकि बाकी कंटेस्टेंट्स को उनके घरवालों से सपोर्ट मिल चुका है। शो के फैंस सोशल मीडिया पर लगातार यह चर्चा कर रहे हैं कि क्या तान्या और उनकी मां के बीच कोई पुराना मतभेद है? वहीं कुछ लोगों का कहना है कि शायद तान्या अपनी मां को मीडिया की निगाहों से दूर रखना चाहती हैं।
कौन हैं तान्या मित्तल?
तान्या मित्तल न सिर्फ बिग बॉस 19 की स्ट्रॉन्ग प्लेयर हैं, बल्कि शो की सबसे रहस्यमयी कंटेस्टेंट भी मानी जा रही हैं। वो खुद को स्प्रीचुअल इन्फ्लुएंसर बताती हैं और शो में कई बार मेडिटेशन और एनर्जी हीलिंग की बातें करती नजर आई हैं। हालांकि, उनके फैंस और दर्शक अब भी यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर तान्या की असली फैमिली बैकग्राउंड क्या है? उनके पिता क्या करते हैं, और उनकी मां से रिश्ते में दूरी क्यों है? शो के आने वाले एपिसोड्स में फैमिली वीक से इस राज पर से पर्दा उठ सकता है। अगर उनकी मां या आंटी शो में एंट्री करती हैं, तो दर्शकों को तान्या की जिंदगी के उस हिस्से की झलक मिल सकती है, जिसे अब तक उन्होंने दुनिया से छिपा रखा था।
