Bigg Boss की इस कंटेस्टेंट ने गुपचुप रचाई शादी, करीबियों की मौजूदगी में थामा जीवनसाथी का हाथ

Author Picture
Published On: 22 August 2025

मनोरंजन | इन दिनों Bigg Boss सीजन 19 की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। हर जगह शो में आने वाले कंटेस्टेंट और थीम को लेकर चर्चाओं का दौर देखने को मिल रहा है। इसी बीच बिग बॉस सीजन 12 में नजर आई सबा खान ने फैंस को नया सरप्राइस दिया है।

एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी के नए चैप्टर में एंट्री कर ली है। बता दें कि सबा ने अपनी बहन सोनी के साथ इस शो में हिस्सा लिया था और दर्शकों को काफी एंटरटेन किया था। अब जोधपुर में उन्होंने प्राइवेट सेरेमनी में एक बिजनेसमैन से शादी रचा ली है।

सबा ने रचाई शादी

सबा खान ने जोधपुर के एक बिजनेसमैन वसीम नवाब के साथ शादी की है। वसीम नवाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। दोनों की शादी एक बहुत ही प्राइवेट समझ में की गई जिसमें परिवार के सदस्य और कुछ खास लोग शामिल हुए। सोमी खान भी इस शादी का हिस्सा बनी। बता दें कि सोमी ने बीते दिन और राखी सावंत के पूर्व पति आदिल खान से शादी कर काफी सुर्खियां बटोरी थी।

सामने आई सोशल मीडिया पोस्ट

बता दें कि इस जोड़े ने अप्रैल में शादी की थी लेकिन इसे छुपा कर रखा था। अब इन्होंने खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कुछ दुआएं तब तक चुपचाप गले लगाई जाती है जब तक दिल तैयार ना हो। आज मैं आप लोगों से पूरे विश्वास के साथ अपने निकाह के जर्नी शेयर कर रही हूं। जिस लड़की का अपने बिग बॉस में समर्थन किया। जिसे प्यार दिया उसने जीवन के नए अध्याय में कदम रखा है। इससे यात्रा की शुरुआत में आपका आशीर्वाद और प्रार्थनाओं की प्रतिक्षा है।

फैंस ने दी बधाई

पोस्ट सामने आते ही दोस्तों और फैंस ने सबा को जमकर बधाई दी। फलकनाज ने लिखा बहुत-बहुत मुबारकबाद अल्लाह तुम्हें खुशियां दिखाएं। इसके अलावा कमेंट्स भी उन्हें नए जीवन की शुभकामनाएं देते नजर आए। बता दें की सबा एक आम लड़की हैं, जिन्हें अपनी बहन सोमी के साथ विचित्र जोड़ी के रूप में भाग लेने के बाद पापुलैरिटी मिली थी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp