फिल्म एनिमल की शानदार सफलता के बाद बॉबी देओल एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस बार वह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की सीरीज ‘The Bads of Bollywood’ में नजर आ रहे हैं, जहां उनका किरदार खासा चर्चा बटोर रहा है। लेकिन इसी बीच बॉबी ने अपने जीवन के उस दौर के बारे में खुलकर बताया, जब शराब की लत ने उन्हें और उनके परिवार को गहरे संकट में डाल दिया था।
“परिवार मेरे पास आने से डरता था”
एक पॉडकास्ट बातचीत के दौरान बॉबी ने स्वीकार किया कि उनकी शराब पीने की आदत ने उनके घर का माहौल बिगाड़ दिया था। उन्होंने कहा, “मैं रोज़ नहीं पीता था, लेकिन जब भी पीता था, मेरा परिवार मुझसे डरने लगता था। उनकी आंखों में डर और प्यार दोनों दिखाई देता था।”
एक्टर ने बताया कि जब उनके पास काम नहीं था, उस समय हालात सबसे ज्यादा खराब थे। पिता धर्मेंद्र और भाई सनी देओल भी अपनी-अपनी परेशानियों से जूझ रहे थे। घर में आर्थिक और मानसिक तनाव बढ़ गया था। बॉबी बोले, “भैया ने कभी हम पर आंच नहीं आने दी, उन्होंने हमेशा अपना दर्द छुपाया। अब जाकर समझ आता है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।”
पत्नी ने सहा सबसे ज्यादा दर्द
बॉबी देओल ने यह भी माना कि शराब की वजह से सबसे ज्यादा तकलीफ उनकी पत्नी को हुई। उन्होंने कहा, “जब आप लत में होते हो तो आपके सबसे करीब वही लोग चोट खाते हैं। मेरा गुस्सा, मेरा बुरा व्यवहार, बेवकूफी भरी बातें… इन सबका सामना मेरी पत्नी ने किया।” उन्होंने आगे बताया कि शराब आपके दिमाग से खेलती है। लोग कहते हैं शराब सच उगलवाती है, लेकिन असल में यह आपके अंदर का दर्द बाहर निकालती है। यही वजह है कि मैंने इसे छोड़ने का फैसला किया और पिछले एक साल से मैंने शराब को हाथ तक नहीं लगाया।
View this post on Instagram
“हर चीज़ का दोष दुनिया को देने लगा था”
बॉबी ने यह भी खुलासा किया कि शराब ने उनकी सोचने की क्षमता को बुरी तरह प्रभावित किया। वे हर बात के लिए दूसरों को जिम्मेदार ठहराने लगे थे। “मुझे लगता था कि दुनिया मेरी कीमत नहीं समझती। धीरे-धीरे मैं खुद को कमजोर मानने लगा। शराब मेरा सहारा बन गई थी, लेकिन यह सहारा धीरे-धीरे जहर साबित हो रहा था।”
अब नया दौर, नई शुरुआत
आज बॉबी देओल अपनी जिंदगी को एक नई दिशा दे चुके हैं। उन्होंने खुद को शराब से दूर किया और काम पर फोकस किया है। एनिमल की सफलता और अब वेब सीरीज के जरिए उनकी दूसरी पारी शानदार तरीके से आगे बढ़ रही है। बॉबी कहते हैं कि अब उनकी सबसे बड़ी ताकत उनका परिवार और उनका काम है।