मनोरंजन | फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जाने-माने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर धीरज कुमार का निधन हो गया है। उन्होंने 79 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली। उन्हें तेज़ बुखार और सांस लेने में दिक्कत के कारण उन्हें एडमिट कराया गया था, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया या था। लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। उनकी पहचान 1970 और 80 के दशक की कई यादगार फिल्मों में अभिनय से बनी थी।
बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। अभिनेता, निर्माता और टीवी जगत के जाने-माने नाम धीरज कुमार का निधन हो गया है। वे 80 वर्ष के थे।
निमोनिया से बिगड़ी तबीयत
बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता और निर्माता धीरज कुमार का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें निमोनिया हो गया था, जिससे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। सोमवार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनकी हालत और नाजुक हो गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया। इलाज के दौरान स्थिति में सुधार नहीं हुआ और मंगलवार को उनका देहांत हो गया।
फिल्मों से टीवी तक का सफल सफर
धीरज कुमार ने अपने अभिनय जीवन की शुरुआत 1960-70 के दशक की हिंदी फिल्मों से की थी, जिनमें “जंगली”, “बेख़ुदी”, “हम तुम” जैसे सामाजिक-रोमांटिक फिल्में हैं। बाद में उन्होंने महेश्वरी फ़िल्म्स की स्थापना कर टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा और खुद डायरेक्शन व प्रोडक्शन की ज़िम्मेदारी संभाली।
दुखद..
वरिष्ठ फिल्म निर्माता, निर्देशक और अभिनेता श्री धीरज कुमार जी का आज स्वर्गवास हो गया हैं। बहुत दुःख भरी खबर हैं, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.. ॐ शांति 🙏 pic.twitter.com/eyaOK3GVzy— Ravi Kishan (@ravikishann) July 15, 2025
ओम् नमः शिवाय (1997-2002), साईं बाबा (2005-2006), नीम-नीम शहद-शहद (2003) ‘जैसे धारावाहिक उनके प्रोडक्शन के कुछ चर्चित शो रहे हैं।
फिल्मी सफर की शुरुआत
धीरज कुमार का फिल्मी करियर 1965 में शुरू हुआ था और 1970 से 1984 के दशक तक वे एक स्थापित अभिनेता के रूप में उभरे। उन्होंने हिंदी और पंजाबी सिनेमा में कई यादगार भूमिकाएँ निभाईं। उन्होंने ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘दीदार’, ‘क्रांति’, और ‘सरगम, ‘हीरा पन्ना, ‘मांग भरो सजना, पुराना मंदिर’ जैसी चर्चित फिल्मों में अभिनय किया। धीरज कुमार ने फिल्मों में आमतौर पर सहायक या सेकेंड लीड रोल किए, लेकिन उनका स्क्रीन प्रेजेंस और संवाद अदायगी उन्हें दर्शकों के दिलों में जगह दिलाने में कामयाब रही। इसके बाद उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में निर्माता-निर्देशक के रूप में एक नई और सफल पारी की शुरुआत की।
धीरज कुमार सिर्फ एक सफल अभिनेता नहीं थे, बल्कि टेलीविजन इंडस्ट्री के एक प्रतिष्ठित निर्माता और निर्देशक भी रहे। उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी Creative Eye Ltd. के माध्यम से भारतीय टेलीविजन को कई ऐसे धारावाहिक दिए, जिन्होंने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि टीवी इतिहास में अपनी खास जगह भी बनाई।
