जब ‘संदेशे आते हैं’ पर झूम उठे BSF जवान, खिले चेहरे; आंखों में छलक आए जज़्बात

Author Picture
Published On: 3 January 2026

देशभक्ति अगर किसी पल में महसूस करनी हो, तो बस इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देख लीजिए। ‘बॉर्डर 2’ के गाने की धुन बजते ही जब BSF के जवान झूमने लगे, तो वहां मौजूद हर इंसान की आंखें भर आईं। ये कोई फिल्मी सीन नहीं था, बल्कि असली ज़िंदगी का वो पल था, जिसने लाखों लोगों के दिल को छू लिया।

सनी देओल की बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है। मेकर्स पहले ही पोस्टर और टीज़र के जरिए फैंस की उत्सुकता बढ़ा चुके थे, लेकिन अब फिल्म का पहला एंथम गाना सामने आते ही माहौल पूरी तरह भावुक हो गया है। इस गाने का नाम है ‘घर कब आओगे’, और नाम की तरह ही इसका असर भी सीधा दिल पर पड़ता है।

हुआ खास लॉन्च

इस गाने को किसी बड़े स्टूडियो या चमचमाते मंच पर नहीं, बल्कि जैसलमेर में BSF जवानों के बीच लॉन्च किया गया। यही वजह है कि ये पल और भी खास बन गया। इस मौके पर सनी देओल के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी, गायक सोनू निगम और निर्माता भूषण कुमार भी मौजूद थे।

लेकिन असली जादू तब हुआ, जब सोनू निगम ने करीब 30 साल बाद अपनी आवाज़ में ‘संदेसे आते हैं’ गाना गाना शुरू किया। जैसे ही पहली लाइन गूंजी, वहां मौजूद जवान खुद को रोक नहीं पाए। कोई ताल में हाथ हिलाने लगा, तो कोई मुस्कुराते हुए आंखें पोंछता दिखा।

दिल से निकली भावनाएं

इस इवेंट का सबसे भावुक पल तब आया, जब BSF जवानों ने गाने पर एक छोटा सा एक्ट किया। एक जवान ने हाथ में चिट्ठी लेकर भावनाएं जताईं कि घर से आया एक छोटा सा संदेश किसी फौजी के लिए कितना बड़ा सहारा होता है। फिर धीरे-धीरे बाकी जवान भी शामिल हो गए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by tseriesfilms (@tseriesfilms)

मार्च पास्ट, मुस्कान, तालियां और आंखों में नमी सब कुछ एक साथ देखने को मिला। यह सिर्फ परफॉर्मेंस नहीं थी, बल्कि उस एहसास की झलक थी, जो एक जवान अपने परिवार से दूर रहते हुए हर दिन महसूस करता है।

सोशल मीडिया पर भावनाओं की बाढ़

टी-सीरीज ने इस पूरे इवेंट की झलकियां अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। लोग कमेंट सेक्शन में अपने जज़्बात रोक नहीं पाए। एक यूजर ने लिखा, “ये गाना दिल को भारी कर रहा है, अजीब सी टीस उठ रही है।” दूसरे ने लिखा, “मेरे सभी फौजी भाइयों को सलाम।” किसी ने कहा, “आप हैं तो हम हैं, जय हिन्द।” कई लोगों ने जवानों की मुस्कान की तारीफ की और कहा कि यही मुस्कान देश को सुरक्षित महसूस कराती है।

गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’

अब बात करें फिल्म की रिलीज़ की, तो ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म से पहले ही यह गाना लोगों के दिलों में जगह बना चुका है। अगर गाने का असर इतना गहरा है, तो फिल्म से उम्मीदें होना लाज़मी है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp