OTT पर दस्तक देने को तैयार चीकाटिलो, शोभिता धुलिपाला की फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने

Author Picture
Published On: 8 January 2026

‘मेड इन हेवन’ से अपनी अलग पहचान बनाने वाली शोभिता धुलिपाला चीकाटिलो अब एक बार फिर दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं। करीब डेढ़ साल बाद वह स्क्रीन पर लौट रही हैं, लेकिन इस बार कहानी न तो रिश्तों की उलझनों की है और न ही फैमिली ड्रामा की। उनकी नई फिल्म ‘चीकाटीलो’ पूरी तरह रहस्य, अपराध और सस्पेंस से भरी हुई है, जिसमें हर मोड़ पर दर्शकों की सांसें थमने वाली हैं।

साल 2024 में आई ‘लव, सितारा’ के बाद शोभिता अब एक बिल्कुल अलग जोन में नजर आने वाली हैं। 8 जनवरी 2026 को उनकी इस अपकमिंग तेलुगु क्राइम थ्रिलर की आधिकारिक घोषणा की गई और साथ ही पहला लुक भी सामने आया। पोस्टर देखते ही यह साफ हो गया कि फिल्म हल्की-फुल्की नहीं, बल्कि दिमाग घुमा देने वाली कहानी लेकर आ रही है।

पोस्टर ने ही बना दिया माहौल

‘चीकाटीलो’ के पहले पोस्टर में शोभिता धुलिपाला का लुक काफी इंटेंस है। पीछे बोर्ड पर टंगे घुंघरू, धुंधला माहौल और एक अनकही बेचैनी सब कुछ मिलकर किसी अनसुलझे राज की तरफ इशारा करता है। पोस्टर के साथ लिखा कैप्शन, “रात होने से पहले, संध्या आ जाती है। असर के लिए तैयार रहें”, अपने आप में फिल्म की टोन सेट कर देता है। यह साफ है कि यहां अंधेरा सिर्फ रात का नहीं, बल्कि सच और झूठ के बीच की खाई का भी है।

कौन है संध्या?

फिल्म का निर्देशन शरण कोपिशेट्टी ने किया है और इसकी कहानी एक ट्रू-क्राइम पॉडकास्टर संध्या के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार शोभिता निभा रही हैं। संध्या का काम है सच को लोगों तक पहुंचाना, लेकिन इस सफर में उसे ऐसे-ऐसे राज़ों से सामना करना पड़ता है, जो किसी की भी नींद उड़ा दें।

कहानी उस वक्त खतरनाक मोड़ लेती है, जब संध्या के इंटर्न की रहस्यमयी हालात में मौत हो जाती है। शुरुआत में यह एक सामान्य केस लगता है, लेकिन जैसे-जैसे वह जांच में आगे बढ़ती है, उसे अपराधों की एक डरावनी कड़ी नजर आने लगती है। हर जवाब के साथ नए सवाल खड़े होते हैं और हर सुराग किसी और अंधेरे की ओर ले जाता है। फिल्म इसी तलाश और संघर्ष की कहानी है, जहां सच तक पहुंचना आसान नहीं है।

बदला-बदला अंदाज

शोभिता धुलिपाला को अब तक दर्शकों ने ग्लैमरस और सुलझे हुए किरदारों में देखा है, लेकिन ‘चीकाटीलो’ में वह एक जिद्दी, निडर और सवाल पूछने से न डरने वाली महिला के रूप में नजर आएंगी। उनका किरदार सिर्फ कहानी सुनाने वाला नहीं, बल्कि खुद कहानी का हिस्सा बन जाता है। यही बात इस फिल्म को और दिलचस्प बनाती है। इस फिल्म में शोभिता के साथ विश्वदेव राचकोंडा लीड रोल में नजर आएंगे। इनके अलावा चैतन्य विशालक्ष्मी, ईशा चावला, झांसी, आमानी और वडलामणि श्रीनिवास जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। हर किरदार की अपनी अहमियत है, जो कहानी को आगे बढ़ाने में बड़ा रोल निभाएगा।

कब और कहां देखें ‘चीकाटीलो’?

अगर आप क्राइम, थ्रिल और रहस्यमयी कहानियों के शौकीन हैं, तो आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। तेलुगु ओरिजिनल फिल्म ‘चीकाटीलो’ 23 जनवरी 2026 से Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगी। यानी घर बैठे, बिना थिएटर जाए, आप इस सस्पेंस से भरी कहानी का मजा ले सकेंगे।

क्यों खास है ‘चीकाटीलो’?

‘चीकाटीलो’ सिर्फ एक क्राइम थ्रिलर नहीं लगती, बल्कि यह सच की तलाश, डर और इंसानी जिद की कहानी है। शोभिता धुलिपाला का नया अवतार, रहस्यमयी प्लॉट और ओटीटी का फ्रीडम इन सबका मेल इसे एक मजबूत और असरदार फिल्म बनाता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि संध्या इस अंधेरे में छिपे सच को बाहर कैसे लाती है और दर्शकों को कितनी देर तक अपनी सीट से बांधे रखती है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp