मनोरंजन | साउथ इंडिया सुपरस्टार रजनीकांत इस समय अपनी फिल्म Coolie की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तरीके से धमाल मचा रही है। इसमें रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया है और फैंस जमकर अपना प्यार लूटा रहे हैं। इसे सीबीएफसी में ए सर्टिफिकेट दिया गया था जिसकी वजह से बच्चे इसे नहीं देख सकते हैं।
अब फिल्म को मिले इस सर्टिफिकेट को लेकर प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने मद्रास उच्च न्यायालय में सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेट को चुनौती दी है। फिल्म को मिल रही शानदार सफलता के बीच यह नया मोड़ आया है। दरअसल फिल्म के हिंसक सीन को देखते हुए सेंसर बोर्ड ने इसे एक कैटेगरी सर्टिफिकेट दिया है जिसे चुनौती मिली है।
कब होगी सुनवाई
रजनीकांत की फिल्में आमतौर पर पारिवारिक होती हैं। किसी भी उम्र का व्यक्ति उनकी फिल्में देख सकता है लेकिन कूली के साथ ऐसा नहीं हो पाया। दर्शकों ने इस पर प्यार तो जरूर बरसाया लेकिन नाबालिग इसे थिएटर में नहीं देख पा रहे हैं। यही वजह है कि मार्क्स और प्रशंसक दोनों परेशान है और कोर्ट के दरवाजे तक पहुंचे। आज इस याचिका पर सुनवाई की जा सकती है। अब कोर्ट क्या फैसला सुनाती है यह देखने वाली बात होगी।
View this post on Instagram
Coolie का कलेक्शन
फिल्म को मिल रही सफलता की बात करें तो इसे दर्शकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ा। लोकेश कनगराज की इस फिल्म ने 6 दिन के अंदर 200 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। ग्लोबली इसकी कमाई का आंकड़ा 400 करोड़ पहुंच चुका है। ओपनिंग डे पर ही इसने बड़ा रिकॉर्ड बना लिया था। इस फिल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, श्रुति हासन, सौबिन शाहीर और सत्यराज जैसे सितारों ने काम किया है। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का कैमियो भी फिल्म में आपको देखने को मिलेगा।
