मनोरंजन, Coolie | रजनीकांत साउथ सिनेमा के सबसे दिग्गज कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने केवल साउथ ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। पांच दशक से ज्यादा लंबे समय से रजनीकांत फिल्मों में काम कर रहे हैं। अब उन्हें जल्द ही कुली में देखा जाने वाला है, जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
कुली में रजनीकांत के साथ बॉलीवुड के सितारे भी नजर आने वाले हैं। आपको इस फिल्म की कहानी से लेकर स्टार कास्ट, यह कब रिलीज होगी। यह सारी बातें तो पता होगी लेकिन आज हम एक्टर्स के फीस के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। चल जान लेते हैं कि किस कलाकार में कितने पैसे चार्ज किए हैं।
मेकर्स ने पानी की तरह बहाया पैसा
निर्देशक लोकेश कनकराज इस फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं। इस मल्टीस्टार मूवी का बजट काफी हाई है। स्टार कास्ट ने भी फिल्म के लिए काफी ज्यादा पैसा लिया है। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने पानी की तरह इस फिल्म के लिए पैसा बहाया है।
किसकी कितनी फीस
इस फिल्म के लिए रजनीकांत को 200 करोड़, आमिर खान को 20 करोड़, नागार्जुन को 10 करोड़, सत्यराज को 5 करोड़, भूपेंद्र को 5 करोड़ और श्रुति हासन को 50 करोड रुपए फीस दी गई हैं। डायरेक्टर के तौर पर लोकेश की फीस 50 करोड़ के आसपास बताई गई है। संगीतकार अनिरुद्ध रविचंद्रन को 15 करोड रुपए दिए गए हैं। स्पीच को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की रकम काफी मोटी है।
आमिर खान ने वसूली तगड़ी फीस
इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का कैमियो देखने को मिलने वाला है। वह गैंगस्टर दाहा की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं। इस रोल के लिए उन्होंने 20 करोड रुपए फीस ली है। केवल कैमियो के लिए ली गई यह फीस बताती है कि वह सिनेमा जगत की सबसे महंगी अभिनेताओं में से एक हैं।
