बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को अगर सबसे ज्यादा किसी वजह से पहचाना जाता है तो वह उनकी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग है। अपने किसी ने किसी फिल्म या फिर आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर दीपिका हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। इसके अलावा पर्सनल जिंदगी को लेकर भी वह सुर्खियों का हिस्सा रहती है।
अब हाल ही में दीपिका से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक उनके हाथ से साउथ सिनेमा की एक बहुत ही चर्चित फिल्म का सीक्वल निकल गया है। मेकर्स ने आधिकारिक घोषणा करते हुए उन्हें प्रेम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन यह 1000 करोड़ का कलेक्शन करने वाली फिल्म है जिसके दूसरे हिस्से में अब दीपिका नजर नहीं आएंगी।
कटा दीपिका का पत्ता
वैसे तो दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्मों की लिस्ट बहुत लंबी है। इनमें से एक फिल्म साउथ सुपरस्टार प्रभास की कल की 2898 एडी का सीक्वल भी है। पहले हिस्से में दीपिका को देखा गया था लेकिन अब दूसरे हिस्से में वह नजर नहीं आने वाली है। वैजयंती फिल्म ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक्ट्रेस के बाहर होने की आधिकारिक घोषणा की है।
मेकर्स ने किया अनाउंसमेंट
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए कहा कि कल्कि की 2898 एड पार्ट 2 में दीपिका शामिल नहीं होगी। काफी विचार विमर्श के बाद हम इस फैसले पर पहुंचे हैं। फिल्म को लेकर हमारी जो लंबी पार्टनरशिप रही है वह टूट गई है। हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। कल्कि जैसी फिल्म कमिटमेंट के अलावा और भी बहुत डिजर्व करती है।
कुछ इस अंदाज में मेकर्स ने फिल्म से दीपिका पादुकोण के एग्जिट होने की जानकारी दी है। यह पहला मौका नहीं है जब दीपिका किसी फिल्म से बाहर हुई है इसके पहले वह संदीप वागा रेड्डी की फिल्म स्पिरिट भी छोड़ चुकी हैं।
एक्ट्रेस की अगली फिल्म
दीपिका पादुकोण के हाथ से एक के बाद एक साउथ की फिल्में निकल रही है दूसरी तरफ उनके आने वाली फिल्म भी साउथ से ही है। उन्हें अल्लू अर्जुन और एटली की फिल्म में लीड रोल में देखा जाने वाला है। फिलहाल इस फिल्म का टाइटल अनाउंसड नहीं हुआ है लेकिन वह जल्दी शूटिंग के लिए रवाना होंगी।
