Rise And Fall में धनश्री ने उठाया तलाक का मुद्दा, कंटेस्टेंट ने बताया विक्टिम कार्ड

Author Picture
Published On: 10 September 2025

एक तरफ जहां रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 के कंटेस्टेंट जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है। दूसरी तरफ कश्मीर ग्रोवर का शो राइज एंड फॉल भी जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है। इस शो में धनश्री को भी देखा जा रहा है जो पिछले कुछ दिनों से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ अपने तलाक को लेकर चर्चा में बनी हुई थी।

क्रिकेटर से हुए तलाक के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू दिया था। जहां यह बताया था कि तलाक के बाद उनका पक्ष नहीं सुना गया और लोग उन्हें जज कर रहे हैं जबकि उनके लिए यह सब करना बहुत मुश्किल था। अब रियलिटी शो के एक एपिसोड में उन्हें इस बारे में बात करते हुए देखा गया।

तलाक पर धनश्री ने रखा पक्ष

धनश्री को एक्ट्रेस आहना कुमरा के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। यहां उन्होंने बताया कि जब पूरी दुनिया तलाक लेने के बाद उनके खिलाफ थी तब भी इंडस्ट्री उनके साथ खड़ी थी और उन्हें काम दिया। आहना ने इस मामले में उन पर विक्टिम कार्ड खेलने और हर मौके पर तलाक का मुद्दा उठाने का आरोप है।

अर्जुन से डरते हैं सारे

शो में कंटेस्टेंट दो टीम में बटे हुए हैं। एक रुलर्स है और दूसरे वर्कर्स हैं। धनश्री रूलर्स में शामिल हैं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वर्कर्स अर्जुन बिजलानी से डरते हैं इस पर आना ने कहा कि अर्जुन सीनियर है इसलिए वो हावी हो जाते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर सीनियर्स को महत्व दिया जाता है। इस बात का धनश्री कड़ा विरोध करती है।

ऑफर्स के बारे में की बात

धनश्री ने कहा कि मैं आज यहां खड़ी हूं पूरी दुनिया मेरे खिलाफ है लेकिन मैं काम कर रही हूं। मैं इंडस्ट्री से प्यार करती हूं क्योंकि लोग मुझे काम दे रहे हैं। मुझे मूवीस के ऑफर आ रहे हैं इसलिए नहीं क्योंकि ऐसा हुआ बल्कि इसलिए क्योंकि मुझ में टैलेंट है। अगर मैं अपने लिए खड़ी नहीं होती हूं तो इसका अनुभव से कोई लेना-देना नहीं होगा इसका संबंध इरादे से होता है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp