धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस अब ओटीटी की ओर, जानिए स्ट्रीमिंग डिटेल

Author Picture
Published On: 2 January 2026

नए साल की शुरुआत के साथ ही सिनेमाघरों में उतरी फिल्म ‘इक्कीस’ ने आते ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया है। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी यह वॉर ड्रामा फिल्म खास इसलिए भी है, क्योंकि इसे दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्मों में से एक माना जा रहा है। वहीं दूसरी ओर, अगस्त्य नंदा के लिए भी यह फिल्म उनके करियर का एक अहम पड़ाव बनती नजर आ रही है।

फिल्म पहले दिसंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट बदलकर 1 जनवरी 2026 कर दी। नए साल के मौके पर रिलीज होने का फायदा फिल्म को मिला और पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर इसका रिस्पॉन्स ठीक-ठाक रहा। रिलीज के महज एक दिन बाद ही फिल्म को लेकर एक नई चर्चा शुरू हो गई है, और वह है इसकी ओटीटी रिलीज।

अब ओटीटी की बारी

आजकल फिल्मों का सफर सिर्फ सिनेमाघरों तक सीमित नहीं रह गया है। थिएटर रिलीज के कुछ हफ्तों या महीनों बाद फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पहुंच जाती हैं। कई बार तो दर्शक थिएटर छोड़कर सीधे ओटीटी रिलीज का इंतजार करने लगते हैं। ‘इक्कीस’ भी उन्हीं फिल्मों में शामिल हो गई है, जिसकी ओटीटी रिलीज को लेकर दर्शक अभी से सवाल पूछने लगे हैं।

फिल्म से जुड़े सूत्रों और रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘इक्कीस’ को थिएटर में रिलीज होने के तुरंत बाद ऑनलाइन नहीं लाया जाएगा। यानी जनवरी या फरवरी में इसे ओटीटी पर देखने की उम्मीद करने वाले दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

कब और कहां देख पाएंगे ‘इक्कीस’?

जो जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार ‘इक्कीस’ मार्च 2026 में ओटीटी पर रिलीज हो सकती है। खास बात यह है कि यह फिल्म सीधे सब्सक्रिप्शन पर नहीं आएगी, बल्कि पहले इसे रेंट मॉडल पर पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। 12 मार्च 2026 से फिल्म रेंट पर उपलब्ध हो सकती है। वहीं 26 मार्च 2026 से प्राइम वीडियो के सब्सक्राइबर्स इसे बिना अलग भुगतान के देख पाएंगे। यानि जिन लोगों ने फिल्म थिएटर में मिस कर दी है, उनके लिए मार्च का महीना खास होने वाला है।

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ की काफी चर्चा है और उसका असर दूसरी फिल्मों पर भी दिख रहा है। इसके बावजूद ‘इक्कीस’ ने नए साल के मौके पर अच्छी शुरुआत की। शुरुआती आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। धर्मेंद्र जैसे सीनियर अभिनेता की मौजूदगी और श्रीराम राघवन की अलग सोच वाली कहानी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि वीकेंड पर फिल्म अपनी पकड़ कितनी मजबूत बना पाती है।

धर्मेंद्र की फिल्म

धर्मेंद्र को बड़े पर्दे पर देखना हमेशा से दर्शकों के लिए खास रहा है। ऐसे में ‘इक्कीस’ को उनकी आखिरी फिल्मों में गिना जाना इसे और भी भावनात्मक बना देता है। कई दर्शक सिर्फ इसी वजह से फिल्म देखने थिएटर पहुंच रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘इक्कीस’ थिएटर में कितनी लंबी पारी खेल पाती है और ओटीटी पर आने के बाद इसे कैसा रिस्पॉन्स मिलता है। वॉर ड्रामा, मजबूत निर्देशन और अनुभवी कलाकारों के साथ यह फिल्म दोनों प्लेटफॉर्म पर अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश में है।

अगर आपने अभी तक ‘इक्कीस’ नहीं देखी है और थिएटर जाने का मौका नहीं मिल पाया, तो मार्च में ओटीटी पर इसका इंतजार किया जा सकता है। नए साल की यह फिल्म थिएटर के बाद ऑनलाइन दर्शकों के बीच कितनी पसंद की जाती है, यह आने वाला वक्त बताएगा।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp