बॉलीवुड में अक्सर ऐसा देखा जाता है कि बड़ी फिल्में शुरुआती हफ्तों में धमाल मचाने के बाद धीरे-धीरे रफ्तार खो देती हैं। लेकिन रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ इस ट्रेंड को पूरी तरह तोड़ चुकी है। रिलीज के डेढ़ महीने बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऐसे डटी हुई है, जैसे कोई भूखा शेर अपना इलाका छोड़ने को तैयार ही न हो। 39 दिन पूरे कर चुकी इस फिल्म की कमाई अब भी रुकने का नाम नहीं ले रही।
डेढ़ महीने बाद भी कायम क्रेज
आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ को सिनेमाघरों में आए काफी वक्त हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद दर्शकों की भीड़ अब भी टिकट खिड़की पर नजर आ रही है। इस दौरान कई नई फिल्में रिलीज हुईं, जिनसे उम्मीद थी कि वे रणवीर सिंह की इस स्पाई थ्रिलर की रफ्तार पर ब्रेक लगाएंगी। ‘इक्कीस’ और ‘द राजा साब’ जैसी फिल्मों ने कोशिश तो की, लेकिन ‘धुरंधर’ को बॉक्स ऑफिस के तख्त से हिला नहीं पाईं।
फिल्म ने पहले ही दिन दुनियाभर में करीब 32 करोड़ की ओपनिंग करके साफ संकेत दे दिए थे कि यह सफर लंबा होने वाला है। हालांकि, किसी ने यह नहीं सोचा था कि विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी ‘धुरंधर’ ऐसा तूफान खड़ा कर देगी। हफ्तों बीतने के बावजूद फिल्म लगातार नए रिकॉर्ड बनाती चली गई और बड़े-बड़े क्लब में अपनी जगह बनाती गई।
1300 करोड़ क्लब बस एक कदम दूर
अब ‘धुरंधर’ एक और बड़े मुकाम के बेहद करीब पहुंच चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अब तक लगभग 1284 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। यानी 1300 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए इसे अब सिर्फ करीब 16 करोड़ रुपये और कमाने हैं। मौजूदा रफ्तार को देखते हुए यह आंकड़ा छूना अब महज औपचारिकता लगता है। इस जबरदस्त प्रदर्शन के साथ ‘धुरंधर’ कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में इसने पहले ही RRR जैसी फिल्म को मात दे दी है। अगर फिल्म 1300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेती है, तो अगला निशाना अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ मानी जा रही है, जिसने ओवरसीज मार्केट में शानदार कमाई की थी।
आने वाली फिल्मों से कितनी चुनौती?
प्रभास की ‘द राजा साब’ से उम्मीद की जा रही थी कि वह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ की रफ्तार कम करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब नजरें 23 जनवरी को रिलीज होने वाली ‘बॉर्डर 2’ पर टिकी हैं। माना जा रहा है कि यह फिल्म भारत में रणवीर सिंह की मूवी को कड़ी टक्कर दे सकती है। वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में अगर कोई फिल्म ‘धुरंधर’ के सिंहासन को चुनौती दे सकती है, तो वह शाहिद कपूर की ‘ओ रोमियो’ मानी जा रही है, जो 13 फरवरी को दुनियाभर में रिलीज होगी।
मेकर्स की आगे की रणनीति
दिलचस्प बात यह है कि ‘धुरंधर’ के मेकर्स पहले से ही अगला दांव खेलने की तैयारी में हैं। दर्शकों की दीवानगी कम होने से पहले ही वे ‘धुरंधर 2’ को बड़े पर्दे पर लाने की योजना बना चुके हैं। खबरों के मुताबिक, यह फिल्म 19 मार्च को ‘टॉक्सिक’ के साथ सिनेमाघरों में टकराएगी।
