Diljit Dosanjh के नए गाने Kufar पर भड़के फैंस, मानुषी छिल्लर के डांस पर उठे सवाल

Author Picture
Published On: 19 October 2025

पंजाबी सिंगर और एक्टर Diljit Dosanjh ने अपनी बहुप्रतीक्षित 2025 एल्बम ऑरा का नया गाना कुफर’ 14 अक्टूबर को रिलीज किया। गाना आते ही यूट्यूब और सोशल मीडिया पर छा गया, लेकिन यह लोकप्रियता तारीफों से ज्यादा आलोचनाओं की वजह से आई। वीडियो में मानुषी छिल्लर का छोटा सा कैमियो है, जिसमें उन्होंने ग्रुप योगा के साथ डांस किया है। बस यही सीन अब उन्हें ट्रोलिंग और आलोचना के बीच खड़ा कर चुका है।

योगा डांस पर विवाद

गाने के वीडियो में मानुषी छिल्लर गुलाबी लेस वाले जंपसूट और फेदर बूट में नजर आती हैं। वह कुछ बैकग्राउंड डांसर्स के साथ योगा स्टाइल में डांस करती दिखती हैं। इसमें उन्होंने कुछ स्टेप्स किए जैसे लेग रेज (उत्तानपादासन), और एक पैर पर खड़े होकर बैलेंस बनाना। फैंस का कहना है कि इन मूव्स को ऐसे फिल्माना और डांस में शामिल करना योगा को गलत दिशा में दिखाना है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही रेडिट और एक्स (ट्विटर) पर तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं। एक यूज़र ने लिखा, “अब तक का सबसे घटिया वीडियो।” वहीं दूसरे ने कहा, “योगा क्लासेज कुछ महिलाओं के लिए सुरक्षित जगह होती हैं, उन्हें भी अब ग्लैमर में बदल दिया गया।” कई यूज़र्स ने सवाल किया कि ऐसी कोरियोग्राफी को फाइनल एडिट में कैसे पास कर दिया गया।

फैंस की तीखी प्रतिक्रिया

दिलजीत दोसांझ को आमतौर पर क्वालिटी कंटेंट और गानों के स्टैंडर्ड के लिए जाना जाता है। लेकिन कुफर को लेकर फैंस काफी नाराज़ हैं। कई कमेंट्स में कहा गया कि गाने का म्यूजिक और विजुअल्स “अननेसेसरी ओवर ग्लैमरस” हैं। लोगों को लगा कि यह गाना दिलजीत की ब्रांड इमेज से मेल नहीं खाता।

एक यूज़र ने लिखा, दिलजीत की म्यूजिक वीडियोज में हमेशा एक क्लास होती थी, लेकिन इस बार कुछ गड़बड़ है।” कुछ ने इसे उनके करियर का अब तक का सबसे कमजोर वीडियो बताया। वहीं कुछ म्यूजिक एक्सपर्ट्स ने भी कहा कि वीडियो की कंटेंट डायरेक्शन में फोकस म्यूजिक पर नहीं, बल्कि ग्लैमर शॉट्स पर था। इस वजह से गाने की मेलोडी और लिरिक्स भी दब गए।

ट्रोलिंग पर रिएक्शन

जब मानुषी से इस विवाद पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने सीधे आरोपों का जवाब नहीं दिया, लेकिन एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा “मैंने हमेशा शिक्षा और अभिव्यक्ति, दोनों की अहमियत समझी है। कला के हर रूप का सम्मान होना चाहिए। दुनिया को सोचने वाले और रचने वाले दोनों लोगों की जरूरत है।”

हालांकि उनके इस बयान से आलोचना कम नहीं हुई। कई लोगों ने कहा कि यह मामला ‘कला की आज़ादी’ का नहीं बल्कि योगा को गलत तरीके से पेश करने का है। कुछ यूज़र्स ने यह भी कहा कि अगर कोई भी भारतीय आर्ट फॉर्म इस तरह से फिल्माया जाता, तो मामला और बढ़ जाता।

इंडस्ट्री में भी चर्चा

म्यूजिक इंडस्ट्री में भी इस गाने पर हलचल है। कुछ कोरियोग्राफर और इंडस्ट्री के लोगों ने कहा कि आजकल “शॉक वैल्यू” बनाने के लिए कुछ वीडियो में बिना सोचे-समझे ग्लैमर एलिमेंट्स जोड़ दिए जाते हैं। इससे गाने का असली मतलब और क्वालिटी कमजोर पड़ जाती है।

गौरतलब है कि दिलजीत दोसांझ का पिछला गाना Lover और Case Toh Banta को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। लेकिन कुफर ने उस स्टैंडर्ड को मैच नहीं किया। कई फैंस ने तो यूट्यूब पर कमेंट किया कि यह गाना “एक बार सुनो और भूल जाओ” टाइप है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp