Bigg Boss Tamil 9 को आखिरकार अपना विनर मिल गया है। करीब तीन महीने तक चले हाई-वोल्टेज ड्रामे और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद शो की ट्रॉफी दिव्या गणेश ने अपने नाम कर ली है। खास बात यह रही कि दिव्या इस सीजन में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर घर में दाखिल हुई थीं, लेकिन फिनाले में उन्होंने सभी को पछाड़ते हुए जीत हासिल की।
18 जनवरी 2026 को हुए ग्रैंड फिनाले में शो के होस्ट विजय सेतुपति ने दिव्या गणेश को विजेता घोषित किया। ट्रॉफी के साथ दिव्या को 50 लाख रुपये की इनामी राशि भी दी गई।
बिग बॉस तमिल 9
बिग बॉस तमिल सीजन 9 की शुरुआत 5 अक्टूबर 2025 को हुई थी। इस बार शो में कुल 24 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया। सीजन की शुरुआत से ही दर्शकों को भरपूर ड्रामा, टास्क और इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिले, जिसने शो को लगातार चर्चा में बनाए रखा।
पहुंचे ये 6 कंटेस्टेंट
- विनोद
- सांद्रा
- ऑरोरा
- विक्रम
- सब्रीनाथन
- दिव्या गणेश
शामिल थे। इस सीजन का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह रहा कि फिनाले में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट – सांद्रा और दिव्या – जगह बनाने में सफल रहीं। आखिरकार ट्रॉफी भी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिव्या गणेश ने ही जीती।
कैसे बनीं शो की विनर?
दिव्या गणेश ने बिग बॉस के घर में अपनी सादगी, साफ-सुथरी सोच और बेबाक अंदाज से दर्शकों का भरोसा जीता। उन्होंने न तो जरूरत से ज्यादा ड्रामा किया और न ही बेवजह के विवादों में उलझीं। टास्क के दौरान उनकी रणनीति और रिश्तों में संतुलन साफ नजर आया। यही वजह रही कि फिनाले में उन्हें सबसे ज्यादा समर्थन मिला और वह बिग बॉस तमिल 9 की विनर बन गईं।
फिनाले में सब्रीनाथन को फर्स्ट रनर-अप और विक्रम को सेकंड रनर-अप घोषित किया गया। वहीं, कंटेस्टेंट विनोद फिनाले से पहले ही मनी बॉक्स टास्क चुनकर शो से बाहर हो गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनोद ने शो छोड़ते वक्त 17.6 लाख रुपये की राशि अपने साथ ली।
कौन हैं दिव्या गणेश?
दिव्या गणेश तमिल टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा हैं। उन्होंने कई लोकप्रिय तमिल सीरियल्स में काम किया है, जिनमें
केलाडी कनमनी, विन्नैथांडी वरुवाया, लक्ष्मी वंधाचु, भाग्यरेखा, बाकियालक्ष्मी और चेल्लम्मा शामिल हैं।
बिग बॉस तमिल 9 की जीत के बाद उनकी लोकप्रियता में और इजाफा देखने को मिल रहा है।
मिला प्यार
इस सीजन को विजय सेतुपति ने होस्ट किया, जो लगातार दूसरी बार बिग बॉस तमिल के मंच पर नजर आए। उनके हल्के-फुल्के अंदाज और कंटेस्टेंट्स से सीधे संवाद को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इससे पहले यह शो अभिनेता कमल हासन होस्ट किया करते थे।
जश्न का माहौल
दिव्या गणेश के विनर बनते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने उनकी जीत को “वाइल्ड कार्ड का कमाल” बताया, तो कुछ ने इसे “सच्ची पर्सनैलिटी की जीत” कहा।
