मलयालम फिल्मों के स्टार दुलकर सलमान एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि उनकी लग्जरी कार है। हाल ही में कस्टम विभाग ने छापेमारी के दौरान दुलकर की लैंड रोवर डिफेंडर जब्त कर ली थी। इसके खिलाफ एक्टर ने अब केरल हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और कार वापस दिलाने की अपील की है।
दरअसल, कस्टम विभाग ने “ऑपरेशन नुमखोर” नाम से बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी। इस कार्रवाई में पृथ्वीराज सुकुमारन और अमित चक्कलक्कल जैसे एक्टर्स के घरों पर भी छापा मारा गया था। जांच के दौरान अधिकारियों को शक है कि 38 लग्जरी कारें फर्जी कागजों के जरिए भूटान से भारत लाई गईं। इसी सिलसिले में दुलकर के घर से भी 2004 मॉडल लैंड रोवर जब्त की गई।
दुलकर का क्या कहना ?
दुलकर का कहना है कि उन्होंने यह कार पिछले साल इंडियन रेड क्रॉस से पूरी तरह कानूनी तरीके से खरीदी थी और उसका रजिस्ट्रेशन भी सही तरीके से कराया गया है। उन्होंने अपनी याचिका में दावा किया कि सभी डॉक्यूमेंट पहले ही अधिकारियों को सौंप दिए गए थे, लेकिन उनकी अनदेखी करते हुए जल्दबाजी में कार जब्त कर ली गई।
एक्टर ने अदालत में कहा है कि कार को लंबे समय तक बाहर खड़ा रखने से उसे नुकसान हो सकता है और बाद में रिपेयर भी मुश्किल हो जाएगी। ऐसे में उन्होंने कोर्ट से अपील की है कि कार वापस लौटाने का आदेश दिया जाए। अब देखना होगा कि हाईकोर्ट इस मामले में क्या फैसला सुनाता है।