फिल्म मेकर फराह खान इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल पर लगातार ब्लॉग शेयर कर रही हैं। उनके अलग-अलग ब्लॉग दर्शकों को बहुत पसंद आ रहे हैं। अपना इन ब्लॉग्स में वह सेलिब्रिटीज के घर जाकर उनसे कुछ ना कुछ नया बनाना सिखती हैं। उनके साथ उनके कुक दिलीप भी नजर आते हैं। फराह खान की वजह से उनके कुक भी काफी मशहूर हो चुके हैं।
अपने ब्लॉग्स की इसी कड़ी में फराह खान रामदेव बाबा के आश्रम पहुंची। यहां से उन्होंने तरह-तरह की चीज शेयर की है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है।
फराह ने घुमा आश्रम
डायरेक्ट अपने कोक के साथ हरिद्वार में मौजूद बाबा रामदेव के आश्रम गई। यहां पर बाबा ने उन्हें मेडिटेशन हॉल कॉटेज और कुछ शांति भरे कॉर्नर्स दिखाएं जहां पर कोई भी बैठकर ध्यान कर सकता है।
कुटिया में रहते हैं बाबाजी
इस बातचीत के दौरान बाबा रामदेव यह बताते हुए दिखाई दिए कि उन्होंने दूसरों के लिए भले ही महल बनवा दिए हैं लेकिन वह अभी भी झोपड़ी में रहते हैं। इस झोपड़ी को जोधपुर के पत्थरों से बनाया गया है। यह बात सुनकर फराह खान उनकी तुलना सलमान खान से करती हुई दिखाई दी और कहा कि आप दोनों ही बहुत सिंपल हैं।
कितनी है कमंडल की कीमत
पर आने बताया कि आप सलमान खान बिल्कुल एक जैसे हैं वह 1 बीएचके में रहता है और सबके लिए महल बना हुआ है। उसके बाद बाबा रामदेव ने अपना कमंडल दिखाया जिसकी कीमत ₹100000 बताई गई है। पर हम मजाक में रहती है अमीषा पटेल देख रही है यह वह बैग है जो तुम्हें लेना चाहिए।
वीडियो में फरहा को बाबा रामदेव के निजी घर को शाही महल कहते हुए देखा गया। उन्होंने कहा कि महाराज जी आपने अपने लिए पूरा शहर बसा लिया है। इस पर रामदेव बाबा कहते हैं कि जैसे महात्मा गांधी का साबरमती आश्रम था यह मेरी तपस्वी कुटिया है। यह महल मैंने लोगों के लिए बनाया है लेकिन मैं अभी भी झोपड़ी में रहता हूं।
बिग बॉस 19 में आई थी नजर
फराह खान को हाल ही में बिग बॉस सीजन 19 का वीकेंड का वार होस्ट करते हुए देखा गया था। दरअसल सलमान अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग को लेकर लद्दाख में गए हुए हैं। इस वजह से फराह खान को शो की होस्टिंग की जिम्मेदारी दी गई। उनके अलग अक्षय कुमार और अरशद वारसी को भी देखा गया था।
