बॉलीवुड के सितारों के घर पर फायरिंग आजकल बहुत आम बात हो गई है। कुछ महीना पहले सलमान खान के घर के बाहर ताबड़तोड़ गोलियां दागी गई थी। इसके अलावा कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर फायरिंग की गई थी। वहीं बीते देना एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर गोलियां बरसाई गई है। बड़े-बड़े सितारों के घर पर खुलेआम फायरिंग होती है और गैंगस्टर यह बताते भी हैं कि वही सब कर रहे हैं।
लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार, रोहित गोधरा जैसे गैंगस्टर बड़े-बड़े लोगों पर खुलेआम हमला करते हैं। अटैक की जिम्मेदारी भी लेते हैं और साथ में धमकी भी देते हैं। बॉलीवुड के सितारों के साथ अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस भी इसके शिकार हो रहे हैं। बीते दिनों इनफ्लुएंसर एलविश यादव के घर पर गोलियां बरसाई गई थी। ऐसे में यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या बॉडीगार्ड होने और सिक्योरिटी के बावजूद भी सेलेब्स सेफ नहीं है।
दिशा के घर हुई फायरिंग
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर के बाहर रात में बदमाशों ने लगभग सात राउंड गोलियां बरसाई। इस मामले के जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने ली है जो पहले से ही कई मामलों में इंवॉल्व है। इसकी वजह दिशा की बहन खुशबू द्वारा धर्मगुरु पर किया गया विवादित बयान बताया जा रहा है। हालांकि एक्ट्रेस के पिता ने यह साफ कर दिया है कि उनके कमेंट को गलत तरीके से पेश किया गया।
इन सितारों पर निशाना
- सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में अप्रैल में कुछ लोगों ने फायरिंग की थी। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी और एक्टर को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
- बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को तो उनके घर में घुसकर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। उनके घर में घुसने के बाद चाकू से हमला किया गया था जिसने सिक्योरिटी पर बड़े सवाल खड़े कर दिए थे।
- अगस्त 2025 में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर फायरिंग और तोड़फोड़ की गई। विदेश में इस तरह से सेलिब्रिटी के कैफे पर हो रहा हमला वहां काम करने वाले लोगों के लिए भी सुरक्षा का बड़ा खतरा है।
- फेमस सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर एलविश यादव के घर पर भी बीते दिनों फायरिंग की गई थी। उस समय वह घर पर मौजूद नहीं थे लेकिन उनके माता-पिता इस हमले से सदमे में चले गए थे।
