2 घंटे 30 मिनट की फैमिली ड्रामा फिल्म ने जीता दर्शकों का दिल, बॉक्स ऑफिस से लेकर OTT तक हिट

Author Picture
Published On: 1 October 2025

OTT प्लेटफॉर्म्स पर साउथ सिनेमा का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। दर्शक न सिर्फ थ्रिलर और एक्शन फिल्में देखना पसंद करते हैं, बल्कि फैमिली ड्रामा फिल्मों को भी खूब सराहा जा रहा है। इसी कड़ी में मलयालम फिल्म ‘हृदयपूर्वम’ (Hridayapoorvam) इन दिनों ओटीटी पर छाई हुई है।

इस फिल्म को साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और उस वक्त इसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। अब यही फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है और यहां भी नंबर-1 पर ट्रेंड कर रही है।

दिल छू लेने वाली कहानी

करीब 2 घंटे 30 मिनट लंबी इस फिल्म की शुरुआत होती है एक शेफ से, जो अकेलेपन की जिंदगी जी रहा होता है। अचानक उसे हार्ट ट्रांसप्लांट कराना पड़ता है और यहीं से कहानी नया मोड़ लेती है। दिल देने वाला शख्स दुनिया छोड़ चुका होता है, लेकिन उसकी बेटी शेफ से मिलने आती है। वह अपनी सगाई में उसे बुलाती है और चाहती है कि वह कुछ समय के लिए उसके परिवार के साथ रहे। आगे कहानी में कई इमोशनल पल और हल्के-फुल्के कॉमेडी ट्विस्ट आते हैं, जो फिल्म को फैमिली वॉच बना देते हैं।

दमदार स्टारकास्ट

फिल्म में मोहनलाल लीड रोल में नजर आते हैं। उनके साथ मालविका मोहनन, संगीता प्रताप और संगीता माधवन नायर भी अहम किरदार निभा रही हैं। सभी कलाकारों की परफॉर्मेंस ने फिल्म को और भी खास बना दिया है।

IMDb रेटिंग

‘हृदयपूर्वम’ को IMDb पर 7.1/10 की शानदार रेटिंग मिली है। यही वजह है कि यह फिल्म न सिर्फ भारत में बल्कि ग्लोबली भी ट्रेंडिंग में बनी हुई है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp