मनोरंजन | अंबानी परिवार किसी न किसी वजह से हमेशा चर्चा में बना रहता है। कभी इनकी लग्जरी से भरी हुई जिंदगी लोगों के बीच चर्चा में आ जाती है। कभी उनके बिजनेस और दान पुण्य को लेकर चर्चा हो जाती है। कभी कभी ये अपने फैशन सेंस की वजह से भी चर्चा में आ जाते हैं।
ईशा अंबानी जो इस परिवार की लाडली बिटिया है। बिजनेस पर अपनी पकड़ और फैशन सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। फैशन के मामले में ईशा का टेस्ट किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से कम नहीं है। अगर उन्हें बॉलीवुड की एक्ट्रेस के साथ खड़ा कर दिया जाए तो वह सबको मात देती नजर आती हैं। हाल ही में ईशा को एक बार फिर ऐसा ही करते हुए देखा गया।
6 साल पुरानी ड्रेस में दिखी ईशा
हमें ऐसा लगता है कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज या जितने भी बड़े-बड़े बिजनेस टाइकून हैं। वह अगर एक बार कोई चीज पहन लेते हैं तो दूसरी बार उसका उपयोग नहीं करते। हालांकि, ऐसा नहीं है क्योंकि खुद अंबानी परिवार की महिलाओं को भी एक दूसरे की ज्वेलरी और अन्य चीज अलग-अलग मौके पर पहनते हुए देखा गया है। हाल ही में ईशा को भी अपनी 6 साल पुरानी ड्रेस में लंदन में जलवा बिखेरते हुए देखा गया। अपने इस लुक की वजह से वो चर्चा में आ गई हैं।
ईशा के फैशन के जलवे
ईशा अंबानी का फैशन हमेशा ओवर द टॉप बना रहता है और हर कोई उनकी खूबसूरती का दीवाना हो जाता है। अब वह भारत नहीं बल्कि विदेशों तक लोगों को अपने फैशनेबल अंदाज से अट्रैक्ट कर रही हैं। कुछ दिनों पहले मैट गाला में धमाल मचाने के बाद अब एक बार फिर उन्हें विदेश में अपना स्टाइल लाइमलाइट में लाते हुए देखा गया।
फैशन इवेंट में पहुंची ईशा
ईशा अंबानी हाल ही में लंदन के सबसे फेमस आर्ट और फैशन इवेंट सरपेंटाइन समर पार्टी में पहुंची थी। यह बहुत ही मशहूर इवेंट है जिसमें कई बड़े सितारे शामिल हुए। इस इवेंट में ईशा स्टाइलिश अवतार में नजर आईं लेकिन उनका आउटफिट वह पहले भी पहन चुकी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन यह ड्रेस उन्होंने 6 साल पहले पहनी थी।
View this post on Instagram
इस अंदाज में नजर आई
ईशा को बेज कलर की ड्रेस पहने हुए देखा गया जो मशहूर ब्रांड वैलेंटिनो की है। इस स्लीवलेस ड्रेस पर सीक्वेंस का काम किया गया है। इसके ऊपरी हिस्से में सिल्वर सीक्वेंस से फूल वाला डिजाइन बना हुआ है। वहीं लोअर पार्ट में हल्का लेयर वर्क दिया गया है। लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने कान में छोटे डायमंड ड्रॉप इयररिंग पहने थे। वह बिल्कुल मिनिमम मेकअप में नजर आईं। उन्होंने मिडिल पार्टिंग कर अपने बालों को आधा बांध रखा था और बाकी के खुले हुए थे। उनका पूरा लुक ड्रेस के हिसाब से एकदम परफेक्ट लग रहा था।
कब पहनी थी ड्रेस
आपको बता दें कि ईशा अंबानी ने यह ड्रेस साल 2019 में पहनी थी। उस समय भी उनका लुक देखने लायक था। अब एक बार फिर उन्होंने इस ड्रेस को उसी कॉन्फिडेंस के साथ पहना और लोगों का दिल जीत लिया।