अब गुलाब हकीम बनेंगे पंचायत के सचिव जी, लीड रोल में नजर आएंगी महवश

Author Picture
Published On: 10 December 2025

पंचायत में सचिव जी का किरदार निभा कर एक्टर जितेंद्र कुमार ने दर्शकों के बीच खास पहचान हासिल की है। अब वह जल्दी अपनी रोमांटिक कॉमेडी टेढ़ी है पर मेरी है से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं। फिल्म का टीजर सामने आ गया है जिसे देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

अब तक जितेंद्र को अपने सचिव के किरदार में देखा है लेकिन अब वह गुलाब हकीम सांभरवाले के किरदार में दिखाई देंगे और उनके साथ महवश लीड रोल में नजर आने वाली हैं। रेमो डिसूजा की इस फिल्म का निर्देशन जयेश प्रधान के हाथों में है। प्यार की इस कहानी में मरने जीने की कसमें खाने से लेकर इमोशनल उथल पुथल सब कुछ दिखाई जाएगी।

सामने आया टीजर

जितेंद्र ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म का टीजर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा गुलाब और नगमा की मोहब्बत एक ऐसी मोहब्बत है जिसकी जान काम और जुनून ज्यादा है। गुलाब में मोहब्बत का कीड़ा है और नगमा में कुदरत का दिल धड़कता है। कहानी मोड़ लेती है और प्यार अपनी जिद दिखाता है। उसकी जिद में दिल कहता है टेढ़ी है पर मेरी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Remo Dsouza (@remodsouza)

शानदार लग रही कहानी

फिल्म का जो टीजर सामने आया है उसे देखने के बाद लोगों की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है। वीडियो सामने आने के बाद अलग-अलग कमेंट भी सामने आ रहे हैं। एक ने कहा भाव यह फिल्म है या फिर सीरीज क्या यह ओटीटी पर आ रही है। एक ने कहा रेमो डिसूजा की यह फिल्म एक नजरिया है जिसमें मजेदार कहानी परफेक्शन को पीछे छोड़कर प्यार में पागलपन का रास्ता दिखाती है। जितेंद्र के साथ अब महवश को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

इस्माइल दरबार का म्यूजिक

इस रोमांटिक कॉमेडी की कहानी दिल को छू लेने वाली बताई जा रही है। ईशान शिल्पी वर्मा, अनवर अली खान, विशाल त्यागी, क्यूरी स्टूडियो और शाइशा मोशन पिक्चर्स के सहयोग से इसे प्रोड्यूस किया जा रहा है। नेशनल अवॉर्ड विनर स्माइल दरबार ने इसका म्यूजिक दिया है।

महवश का क्या कहना?

फिल्म से जुड़ने पर महवश ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा यह एक लव स्टोरी नहीं बल्कि खूबसूरत तरीके से अराजक कहानी है। इसके सभी किरदार असली और इनकंप्लीट है। यह वही लोग लगते हैं जिन्हें आप सच में जानते हैं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp