कुछ फिल्में सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं होतीं, बल्कि ऐसा जादू कर जाती हैं कि इतिहास के पन्नों में अमर हो जाती हैं। साल 2000 में रिलीज हुई कहो ना प्यार है (Kaho Naa… Pyaar Hai) ऐसी ही फिल्म थी जिसने हिंदी सिनेमा को एक नया चेहरा दिया। इस फिल्म ने न सिर्फ दो नए कलाकारों ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल को स्टार बना दिया, बल्कि कमाई और अवॉर्ड्स के मामले में भी ऐसे रिकॉर्ड कायम किए, जिन्हें आज तक कोई तोड़ नहीं पाया।
राकेश रोशन द्वारा लिखी और निर्देशित इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही दर्शकों का दिल जीत लिया था। उस दौर में शायद ही कोई ऐसा शख्स रहा होगा जिसने इस फिल्म के गाने न सुने हों या फिर ऋतिक रोशन के डांस मूव्स की चर्चा न की हो। फिल्म का हर पहलू कहानी, म्यूजिक, डायरेक्शन और परफॉर्मेंस दर्शकों के बीच हिट रहा और यही वजह है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में खास जगह बना पाई।
रिकॉर्ड्स नाम
कहो ना प्यार है कोई साधारण हिट फिल्म नहीं थी। इसने इतने अवॉर्ड्स जीते कि इसका नाम सीधे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने कुल 92 अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे, जो किसी भी हिंदी फिल्म के लिए अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
म्यूजिक की दीवानगी
फिल्म के गाने जैसे ‘एक पल का जीना’, ‘ना तुम जानो ना हम’ और ‘कहो ना प्यार है’ सुपरहिट साबित हुए। इन्हें हर जगह इतना पसंद किया गया कि उस साल का सबसे बेहतरीन साउंडट्रैक भी इसी फिल्म के नाम रहा। ऋतिक रोशन के डेब्यू डांस नंबर ‘एक पल का जीना’ ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया।
सिर्फ अवॉर्ड्स ही नहीं, बल्कि कमाई के मामले में भी इस फिल्म ने रिकॉर्ड कायम किए। लगभग 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी कहो ना प्यार है ने भारत में करीब 44.28 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि दुनियाभर से इसने लगभग 67.48 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। उस साल यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी साबित हुई थी।
नए सितारों का जन्म
यह फिल्म ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की पहली मूवी थी। फिल्म की सफलता के बाद दोनों रातोंरात स्टार बन गए। खासकर ऋतिक को इस फिल्म ने “नेक्स्ट सुपरस्टार” का दर्जा दिला दिया, और उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि उन्हें ‘ग्रीक गॉड’ कहा जाने लगा।