कैलाश खेर बॉलीवुड इंडस्ट्री के चर्चित सिंगर में से एक हैं। हाल ही में वह ग्वालियर पहुंचे थे जहां उनके शो में विवाद की स्थिति देखने को मिली। दरअसल यहां ऑडियंस बेकाबू हो गई और हंगामे की वजह से सिंगर को बीच में ही स्टेज छोड़कर जाना पड़ा।
कैलाश खेर को अब ऑडियंस कैसे बिहेवियर पर नाराजगी जताते देखा गया है। वह काफी अपसेट नजर आए और उन्होंने ऑडियंस कैसे बिहेवियर को गलत बताते हुए अपना शो कैंसल कर दिया। बताने की अटल बिहारी वाजपेई की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर यह शो आयोजित किया गया था।
अनियंत्रित हुई भीड़
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ लोगों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की और फिर स्टेज के पास पहुंच गए। यह देखकर सिंगर को गुस्सा आ गया और उन्होंने ऑडियंस के बिहेवियर की तुलना जानवरों से करते हुए कहा कि अगर कोई हमारे यहां हमारे इक्विपमेंट के पास आया तो हम तुरंत प्रोग्राम बंद कर देंगे। हमने तो आपकी बहुत तारीफ की थी लेकिन इस समय आप जानवर जैसा बर्ताव कर रहे है।
सुरक्षाकर्मियों की कमी
प्रोग्राम के दौरान सिंगर को पुलिसकर्मियों से मदद मांगते हुए देखा गया ताकि स्टेज के पास हालत कंट्रोल किए जा सकें। हालांकि सुरक्षा कर्मियों की संख्या कम होने की वजह से ऑडियंस को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया था। यही वजह रही कि कुछ गाने के बाद सिंगर ने बीच में ही शो छोड़ बंद कर दिया उसे स्टेज छोड़कर चले गए।
पहले भी बने ऐसे हालात
यह पहली बार नहीं हुआ है जब कैलाश खेर के इवेंट में सुरक्षा को लेकर समस्या देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत में वह कर्नाटक पहुंचे थे। जहां शो के दौरान पर बोतल फेंकी गई थी। इस घटना में उन्हें चोट तो नहीं आई थी लेकिन पुलिस ने उसे शख्स को गिरफ्तार कर लिया था।
