दशहरा से एक दिन पहले ही ‘कांतारा चैप्टर 1’ फिर से चर्चा में आ गई है। ऋषभ शेट्टी की इस बहु-प्रतीक्षित फिल्म का दूसरा गाना ‘रिबेल’ रिलीज हो गया है। इस गाने की सबसे बड़ी खासियत हैं पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ, जिन्होंने इसे गाया भी है और स्क्रीन पर भी नजर आए हैं।
नए लुक में दिखे दिलजीत
‘रिबेल’ गाने में दिलजीत दोसांझ का अंदाज़ फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। उन्होंने सफेद धोती के साथ पर्पल रंग की बंडी और पगड़ी पहन रखी है। दिलजीत इस दौरान नोज पिन में भी नजर आते हैं। गाने में उनकी ऊर्जा साफ दिखती है, कभी वह डांस करते हैं तो कभी ढोल बजाते नजर आते हैं।
ऋषभ शेट्टी के साथ धमाल
गाने के आखिर में दिलजीत के साथ खुद ऋषभ शेट्टी भी नजर आते हैं। दोनों मिलकर ढोल बजाते हैं और माहौल और ज्यादा जोशीला बना देते हैं। गाने के विजुअल्स फिल्म के बड़े सेट और सांस्कृतिक रंग को और खास बना देते हैं।
View this post on Instagram
फैंस का इंतजार और बढ़ा
‘रिबेल’ से पहले फिल्म का गाना ‘ब्रह्म कलश’ रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। अब इस नए गाने ने फिल्म के लिए उत्साह और बढ़ा दिया है। सोशल मीडिया पर लोग दिलजीत की एनर्जी और गाने की धुन की तारीफ कर रहे हैं।
2 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
‘कांतारा चैप्टर 1’ कल यानी 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है ऋषभ शेट्टी ने। इसमें उनके साथ गुलशन देवैया और रुक्मिणी वसंत भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही काफी चर्चा बटोर चुके हैं। अब देखना है कि रिलीज के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है।