बॉलीवुड में किसी भी फिल्म की कास्टिंग सिर्फ रोल तक सीमित नहीं होती, बल्कि उसमें स्टारडम, स्क्रीन स्पेस और इमेज का भी बड़ा रोल होता है। कई बार बड़े कलाकार एक ही फिल्म में काम करने से हिचकते हैं, खासकर तब जब कहानी में एक से ज्यादा मजबूत किरदार हों। ऐसा ही एक दिलचस्प किस्सा जुड़ा है कटरीना कैफ, रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा से जो आज भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बना रहता है।
रणबीर और कटरीना की जोड़ी
कटरीना कैफ और रणबीर कपूर ने साथ में अजब प्रेम की गजब कहानी, राजनीति और जग्गा जासूस जैसी फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों में दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया। खासकर रोमांटिक किरदारों में यह जोड़ी उस दौर की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक बन गई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन तीन फिल्मों के अलावा रणबीर और कटरीना को एक और बड़ी फिल्म में साथ देखा जा सकता था?
कटरीना ने ठुकरा दी
साल 2012 में रिलीज हुई अनुराग बासु की फिल्म ‘बर्फी’ आज क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है। रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डिक्रूज की यह फिल्म अपनी कहानी, म्यूजिक और एक्टिंग के लिए खूब सराही गई। खासतौर पर रणबीर और प्रियंका के किरदार आज भी याद किए जाते हैं।
लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म में इलियाना डिक्रूज वाला रोल पहले कटरीना कैफ को ऑफर किया गया था। खुद डायरेक्टर अनुराग बासु ने एक इंटरव्यू में यह बात कबूल की थी।
क्यों कहा कटरीना ने ‘ना’?
अनुराग बासु के मुताबिक, कटरीना इस बात को लेकर असमंजस में थीं कि दो हीरोइनों वाली फिल्म में उनका किरदार पूरी तरह उभर पाएगा या नहीं। उन्हें डर था कि कहीं कहानी में उनका रोल दब न जाए। यही वजह थी कि उन्होंने फिल्म से खुद को अलग कर लिया। यह फैसला आसान नहीं था, क्योंकि ‘बर्फी’ जैसी फिल्म किसी भी एक्ट्रेस के करियर के लिए खास साबित हो सकती थी।
क्या प्रियंका थीं वजह?
जब कटरीना ने फिल्म छोड़ी, तो इंडस्ट्री में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। कुछ लोगों का मानना था कि फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की मौजूदगी ने कटरीना को पीछे हटने पर मजबूर किया। उस दौर में रणबीर और प्रियंका के नाम भी गॉसिप कॉलम्स में जुड़े थे, जबकि कटरीना और रणबीर खुद रिलेशनशिप में थे।
इन अफवाहों पर प्रियंका चोपड़ा से एक टीवी शो में सवाल भी किया गया था। प्रियंका ने बेहद सधे हुए अंदाज़ में जवाब दिया था कि कटरीना ने फिल्म छोड़ी है, लेकिन उनकी वजह से या नहीं यह वही बेहतर बता सकती हैं। प्रियंका ने साफ कहा था कि कटरीना बहुत बड़ी स्टार हैं और उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं।
किस्मत ने इलियाना का साथ दिया
कटरीना के बाहर होने के बाद यह रोल इलियाना डिक्रूज को मिला, और यही फिल्म उनके बॉलीवुड करियर का टर्निंग पॉइंट बन गई। ‘बर्फी’ ने इलियाना को इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान दिलाई।
आज जब पीछे मुड़कर देखा जाता है, तो यह सवाल उठना लाज़मी है कि क्या कटरीना ने सही फैसला लिया था या एक बड़ा मौका गंवा दिया। हालांकि, हर कलाकार अपने करियर को अपने हिसाब से देखता है, और कटरीना ने भी अपने फैसले से कई हिट फिल्में दी हैं।
