इंदौर | लता मंगेशकर बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है जो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपने बेहतरीन शुरू से उन्होंने लोगों के बीच एक खास पहचान हासिल की और जिंदगी भर स्वर कोकिला के नाम से प्रसिद्ध रही। अब वह हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी सुरीली आवाज का जादू आज भी लोगों का दिल जीत लेता है।
बॉलीवुड में सुरों की रानी कही जाने वाली लता मंगेशकर मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन उनका जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में मौजूद सिख मोहल्ला में हुआ था।
मध्य प्रदेश और लता मंगेशकर
लता मंगेशकर अपनी सुरीली आवाज की वजह से हमेशा दर्शकों की फेवरेट रही।28 सितंबर 1929 को मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाले शास्त्रीय संगीत मर्मज्ञ पंडित दीनानाथ मंगेशकर के घर उनका जन्म हुआ। इंदौर में जिस जगह पर लता का जन्म हुआ था अब वह तो नहीं है लेकिन सिख मोहल्ला और उसे गली में आज भी उनकी यादें मौजूद है जहां उनका बचपन गुजरा। अब यहां पर कपड़े का एक शोरूम है जहां पर सिंगर की स्मृति में म्यूरल भी बनाया गया है। यहां पर हमेशा लता जी के ही गाने बजाए जाते हैं।
पसंद था गुलाब जामुन और अचार
लता जी को इंदौर बहुत पसंद था और वह कहती थी कि यहां आने के बाद मेरी तबीयत ठीक हो जाती है। एक दौर था जब वह यहां साइकिल से घूमा करती थी। उन्होंने खुद बताया था कि मुंबई में रहकर भी उन्हें पिपलिया पाला, पातालपानी, सिरपुर तालाब बहुत याद आते हैं। उन्हें इस मिट्टी से बहुत प्यार था और जब कुछ खाने की इच्छा होती है, तो वह गुलाब जामुन और अचार दोनों मंगवा लेती थी। लता जी तो हमारे बीच से चली गईं, लेकिन इंदौर में आज भी उनकी यादें मौजूद है।
