माधुरी दीक्षित-शाहरुख खान की 1997 की 2 फिल्में, ‘कोयला’ बनी फ्लॉप तो ‘दिल तो पागल है’ ने बचाई इज्जत; जीते 18 अवॉर्ड

Author Picture
Published On: 11 November 2025

साल 1997 हिंदी सिनेमा में एक अनोखा साल साबित हुआ जब माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान ने छह महीने के अंदर दो बड़ी फिल्मों में साथ काम किया. एक तरफ राकेश रोशन की कोयला बॉक्स ऑफिस पर निराश कर गई, तो दूसरी तरफ यश चोपड़ा की दिल तो पागल है ने सिर्फ कमाई ही नहीं बल्कि अवॉर्ड्स का ढेर भी लगा दिया. माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री हमेशा दर्शकों की पसंद रही है, लेकिन 1997 में उनकी दो फिल्में बिल्कुल अलग किस्म की रहीं. कोयला जहां भारी बजट और बड़े स्टारकास्ट के बावजूद फ्लॉप साबित हुई, वहीं दिल तो पागल है ने न सिर्फ थिएटर्स में धमाल मचाया बल्कि अवॉर्ड शो में भी रिकॉर्ड बनाया.

राकेश रोशन की कोयला 18 अप्रैल 1997 को रिलीज हुई थी. फिल्म में शाहरुख खान ने गूंगे नौकर ‘शंकर’ का मुश्किल किरदार निभाया, जबकि माधुरी दीक्षित का रोल काफी इमोशनल था. अमरीश पुरी, जॉनी लीवर, दीपशिखा जैसे कलाकारों के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की लीड के लिए पहले सनी देओल का नाम था, लेकिन डेट्स की वजह से वह ये फिल्म नहीं कर पाए. भारी बजट और कम कमाई की वजह से राकेश रोशन को काफी नुकसान हुआ. खुद ऋतिक रोशन ने बताया था कि फिल्म के फ्लॉप होने से उनके पिता बेहद दुखी और परेशान हो गए थे.

मेकर्स का नुकसान

कोयला उस दौर की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी. सेट्स, शूटिंग लोकेशन और स्टारकास्ट पर काफी खर्च हुआ था. फिल्म का कॉन्सेप्ट एक्शन–ड्रामा था, जिसमें गूंगे किरदार के जरिए शाहरुख ने अलग अंदाज दिखाया, लेकिन कहानी और ट्रीटमेंट दर्शकों को जोड़ नहीं पाए. ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना था कि फिल्म का बजट उसकी कमाई से कहीं ज्यादा था, जिसकी वजह से मेकर्स को भारी नुकसान झेलना पड़ा. कई रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि फिल्म की कमाई उम्मीद के अनुसार नहीं पहुँची, और प्रमोशन के दौरान खर्च बढ़ता गया. यही कारण रहा कि राकेश रोशन इस झटके से हिल गए और बाद में फिल्मों की स्क्रिप्ट चॉइस पर और सतर्क हो गए.

18 अवॉर्ड्स का रिकॉर्ड

दूसरी तरफ, उसी साल अक्टूबर 1997 में रिलीज हुई दिल तो पागल है बिल्कुल विपरीत साबित हुई. यश चोपड़ा की इस रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर की तिकड़ी ने स्क्रीन पर जादू बिखेर दिया. फिल्म की कहानी, डांस सीक्वेंस, म्यूजिक और यशराज का टच दर्शकों को तुरंत पसंद आया. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और विदेशों में भी खूब कमाई की.

फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता और फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में धूम मचा दी. कुल मिलाकर इस फिल्म ने लगभग 18 बड़े अवॉर्ड अपने नाम किए. शाहरुख–माधुरी की केमिस्ट्री, करिश्मा कपूर की शानदार परफॉर्मेंस और दिल छू लेने वाला म्यूजिक आज भी दर्शकों को याद है. यही वजह है कि 1997 को बॉलीवुड में इन दो फिल्मों की वजह से याद किया जाता है एक ने मेकर्स को डुबो दिया और दूसरी ने उन्हें मालामाल कर दिया.

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp