,

फिल्म मेकर्स का पसंदीदा बना मध्य प्रदेश का चंदेरी, जमकर हो रही शूटिंग

Author Picture
Published On: 21 July 2025

भोपाल | मध्य प्रदेश एक बहुत ही खूबसूरत राज्य है। यह इतना सुंदर है कि बॉलीवुड की फिल्मों में भी इसे फिल्माया जाता है। मध्य प्रदेश में आज से नहीं बल्कि पुराने समय से फिल्मों की शूटिंग हो रही है लेकिन आजकल ये ज्यादा देखने को मिल रहा है।

मध्य प्रदेश के शहरों के प्रसिद्ध बाजारों की बात करें या फिर यहां से ऐतिहासिक किलों की आजकल फिल्म मेकर्स को मध्य प्रदेश बहुत ज्यादा भाने लगा है। जबसे स्त्री और स्त्री 2 में चंदेरी का किला दिखाया गया है, तबसे ये जगह मेकर्स की फेवरेट बन गई है। चलिए आपको बता देते हैं कि यहां कौन सी फिल्मों को शूट किया गया है।

सुई धागा और लुका छुपी

फिल्म सुई धागा की लगभग पूरी शूटिंग चंदेरी में ही की गई है। भारतीय कारीगरों और हस्तशिल्प पर आधारित यह कहानी अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की है। इसके बाद 2010 में आई लुकाछुपी के कुछ हिस्से भी चंदेरी में ही शूट हुए हैं।

भेड़िया और टर्टल

2022 में आई वरुण धवन और कृति की हॉरर कॉमेडी भेड़िया की शूटिंग भी यहां पर हो चुकी है। 2018 में आई नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म टर्टल को भी यह शूट किया गया है।

ये फिल्में भी हुई शूट

इसके अलावा अक्कड़ बक्कड़, महारानी और कलंक जैसी फ़िल्में भी चंदेरी में शूट की गई है। आज चंदेरी आएंगे तो यहां के ऐतिहासिक किलों मंदिरों और मार्केट में घूम सकेंगे।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp