मुंबई की सड़कों पर शख्स ने बेचे शाहरुख-सलमान के ऑटोग्राफ, धड़ल्ले से हुई बिक्री; वीडियो वायरल

Author Picture
Published On: 16 August 2025

मनोरंजन | सलमान खान शाहरुख खान आमिर खान या बॉलीवुड का कोई भी सितारा क्यों ना हो अगर आपको इनका ऑटोग्राफ मिले तो आप खुशी-खुशी उसे ले लेंगे। इन सितारों की तो इतनी पूछ परख है कि अगर पैसे देकर भी इनकी कोई चीज मिल जाए तो फैंस राजी हो जाते हैं। इन सेलिब्रिटीज की एक झलक पाने के लिए सितारे बेताब रहते है। इनके ऑटोग्राफ के तो क्या ही खाने।

अब सोचिए आप मुंबई की सड़कों पर हैं और वहां पर आपको इनके ऑटोग्राफ खुद ब खुद मिल जाए तो क्या होगा। जाहिर सी बात है हर कोई फैन इसे लेना चाहेगा। इसी बात का फायदा उठाते हुए एक शख्स में फोटोग्राफ बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा लिए हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

ऑटोग्राफ बेचकर पैसा

सोशल मीडिया पर सार्थक सचदेवा नाम के डिजिटल क्रिएटर का वीडियो वायरल हो रहा है। वह सड़कों पर सेलिब्रिटीज की ऑटोग्राफ भेजता हुआ दिखाई दे रहा है। शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक के फेक ऑटोग्राफ तैयार कर वह मुंबई की सड़कों पर बेचे निकल गया है।

100 रुपए में बेचे ऑटोग्राफ

डिजिटल क्रिएटर के हाथ में एक बैनर है। जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, शाहिद कपूर और ऋतिक रोशन की फोटो लगी हुई है। वीडियो में वह कहता है आज मैं देखूंगा सेलिब्रिटीज की ऑटोग्राफ बेचकर कितने पैसे मिल सकते हैं। प्रोफेशनल आर्टिस्ट की मदद से मैंने सलमान से लेकर शाहरुख तक कई सारे सेलिब्रिटीज के साइन कॉपी करवा लिए हैं और मैं उन्हें ₹100 में बेचने के लिए निकला हूं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarthak Sachdeva (@sarthaksachdevva)

जमकर हुई बिक्री

जब यह डिजिटल क्रिएटर ऑटोग्राफ बेचने निकला तो पहले तो लोग हिचकिचा रहे थे लेकिन जल्द ही वह उनके पास आने लगे। सार्थक ने पहला ऑटोग्राफ ₹100 में बेचा। धीरे-धीरे कहीं सारे लोग उनके पास आए और वह यह ऑटोग्राफ खरीदने के लिए काफी एक्साइटेड थे। इस पर सार्थक ने कहा कि बॉलीवुड का क्रश भारत में कितना है यह पता चल रहा है क्योंकि लोग होलसेल में चीज ले रहे हैं।

यह ऑटोग्राफ बच्चों से लेकर नौजवान और बूढ़े सभी ले रहे थे और सोच रहे थे की ये असली है। बता दें कि इस तरह से ऑटोग्राफ बेचकर इस शख्स ने एक दिन में ₹3200 की कमाई कर ली है। सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp