बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel), जिन्हें लोग कहो ना प्यार है और गदर जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए याद करते हैं, इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखने वाली अमीषा इस बार अपने एक बयान की वजह से खबरों में हैं। उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान अपने क्रश और निजी सोच को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसने फैंस को चौंका दिया।
हाल ही में रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में शिरकत करते हुए अमीषा पटेल ने अपने करियर, फिल्मों और निजी जिंदगी पर खुलकर बातें कीं। बातचीत के दौरान जब उनसे उनके सेलिब्रिटी क्रश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बिना झिझक हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज का नाम लिया।
अमीषा ने बताया कि उन्हें टॉम क्रूज बचपन से ही बेहद पसंद हैं। उन्होंने कहा कि उनके स्कूल के दिनों से ही उनके पेंसिल बॉक्स और फाइल्स पर टॉम क्रूज की तस्वीरें लगी होती थीं। यहां तक कि उनके कमरे की दीवारों पर भी टॉम क्रूज के पोस्टर्स लगे रहते थे।
किया चौंकाने वाला खुलासा
अमीषा पटेल ने सिर्फ इतना ही नहीं कहा कि वो टॉम क्रूज को पसंद करती हैं, बल्कि उन्होंने अपने बयान में एक और बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा – “मैं हमेशा मजाक में कहती थी कि टॉम क्रूज ऐसे इंसान हैं जिनके लिए मैं अपने सारे प्रिंसिपल्स साइड कर सकती हूं। मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूं। अगर मुझसे पूछा जाए कि क्या मैं उनके लिए वन नाइट स्टैंड कर सकती हूं तो मेरा जवाब हां होगा।”
टॉम क्रूज को लेकर बातें
यह पहली बार नहीं है जब अमीषा पटेल ने टॉम क्रूज के लिए अपनी दीवानगी जाहिर की हो। कुछ साल पहले एक इवेंट में भी उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें मौका मिले तो वह टॉम क्रूज से शादी तक कर सकती हैं। उनकी यह क्रश स्टोरी अब एक बार फिर चर्चा का हिस्सा बन गई है।
अमीषा पटेल का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमीषा पटेल पिछली बार फिल्म तौबा तेरा जलवा में दिखाई दी थीं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही। इससे पहले वह गदर 2 की कामयाबी का हिस्सा बनीं और दर्शकों का खूब प्यार हासिल किया। फिलहाल, एक्ट्रेस ने अपने अगले प्रोजेक्ट्स की जानकारी साझा नहीं की है।