मलयालम एक्टर मोहनलाल हिंदी में काफी चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल उन्हें भारतीय सिनेमा मैं अपने योगदान के लिए सबसे सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के देने की घोषणा की गई है। अपने करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और सिनेमा के प्रति उनका जुनून साफ तौर पर दिखाई देता है।
मोहनलाल एक ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने 1 साल में 25 ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थी। अपने अब तक के करियर में वो एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर चुके हैं। हर बार किरदार को इतनी बखूबी से पर्दे पर उतारते हैं कि दर्शक कौन-कौन से प्यार हो जाता है।
एक साल में 25 ब्लॉकबस्टर
मोहनलाल ने 1986 में 34 फिल्मों में काम किया था जिसमें से 25 ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। यहां सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि उसे समय उनकी उम्र केवल 26 साल की थी। 1978 में उन्होंने अपनी पहली फिल्म बनाई थी जो सेंसरशिप की वजह से 27 साल बाद रिलीज हुई।
5 नेशनल अवॉर्ड जीते
मोहनलाल को सिनेमा में अपने योगदान के लिए पेंच नेशनल अवार्ड मिल चुके हैं। 1990 में स्पेशल जोड़ी अवार्ड 1992 में बेस्ट एक्टर साल 2000 में बेस्ट एक्टर और 2017 में स्पेशल जूरी नेशनल अवार्ड से उन्हें सम्मानित किया गया है। साल 2001 में होने पद्मश्री और 2019 में पद्म भूषण भी दिया गया।
एक्टर की लव स्टोरी
सिनेमा जगत के फेमस कलाकार मोहनलाल प्रोफेशनल लाइफ में जितने परफेक्ट है पर्सनल लाइफ में भी उतने ही परफेक्ट हैं। जब अपनी लेडी लव सुचित्रा से शादी करना चाहते थे तो उनकी कुंडली मैच नहीं हुई थी। इस वजह से मोहनलाल के परिवार में शादी से इनकार कर दिया था। मोहनलाल में इंतजार किया और कुछ वक्त बाद ज्योतिष ने कहा कि मिलान में भूल हो गई थी। जब दोबारा कुंडली मिलाई गई तो सब कुछ ठीक था। उसके बाद 1988 में दोनों ने शादी कर ली।
