कितनी है एवरग्रीन ब्यूटी रेखा की नेटवर्थ, रखती हैं लग्जरी गाड़ियों का जखीरा

Author Picture
Published On: 12 October 2025

रेखा बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस है जो अपनी खूबसूरती के बल पर आज भी लाखों दोनों को धड़का देती है। उनका फैशन सेंस और चार्म इतना कमाल का होता है कि हर किसी को पसंद आ जाता है। फैशन सेंस के अलावा एक्ट्रेस की ठाठ बाठ भरी जिंदगी भी चर्चा में रहती है। चलिए आज हम आपको उनकी लग्जरी जिंदगी और अमीरी से रूबरू करवाते हैं।

रेखा की नेटवर्थ

इंडस्ट्री की इस दिग्गज एक्ट्रेस की नेटवर्थ की बात करें तो वो 300करोड़ से ज्यादा है। उन्हें लग्जरी गाड़ियों का शौक है और कलेक्शन में आपको ऑडी ए8, मर्सिडीज़ बेंज 5 क्लास, रोल्स-रॉयस और बीएमडब्ल्यू जैसे गाड़ियां देखने को मिलेगी।

रेखा का बंगला

रेखा के पास कई सारी खूबसूरत कांजीवरम साड़ियां और एक्सपेंसिव ज्वेलरी है। एक समय ऐसा था जब वो इंडस्ट्री की सबसे हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस थी और एक फिल्म के लिए 14 करोड रुपए तक चार्ज किया करती थी। ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए रेखा आज भी 6 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं।

मुंबई के बांद्रा में उनके आलीशान बंगला है जिसकी कीमत 100 करोड रुपए बताई जाती है। अब रेखा फिल्मों में काम नहीं करती लेकिन शो प्रमोशन, ब्रांड एंडोर्समेंट और ओपनिंग सेरेमनी से साल का 65 लाख रुपए से ज्यादा कमाती हैं।

इन फिल्मों में किया काम

रेखा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई शानदार फिल्मों में काम किया। उनके बोल्ड अंदाज हो या फिर क्लासिकल डांस सब कुछ हमेशा चर्चा में रहता है। उन्हें खून भरी मांग, सिलसिला, जुवैदा, कोई मिल गया, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, लज्जा, एमआर नटवरलाल आंचल और उमराव जान जैसी फिल्मों में देखा गया।

रेखा के अधूरे इश्क़ की कहानी

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रेखा सिर्फ़ अपनी खूबसूरती और अदाकारी के लिए ही नहीं, बल्कि अपने निजी रिश्तों को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रही हैं। उनकी ज़िंदगी में कई ऐसे मोड़ आए जब उनका नाम बड़े-बड़े कलाकारों के साथ जुड़ा, लेकिन दिलचस्प बात यह रही कि जितना प्यार उनके चारों तरफ़ था, उतनी ही तन्हाई भी उनके हिस्से में आई।

विनोद मेहरा से गुपचुप शादी

रेखा के शुरुआती दिनों में उनका नाम अभिनेता विनोद मेहरा से जुड़ा। कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे। मीडिया में यह भी खबरें आईं कि दोनों ने गुपचुप शादी कर ली थी, लेकिन परिवार की वजह से यह रिश्ता ज़्यादा आगे नहीं बढ़ सका। रेखा ने कभी इस रिश्ते को खुलकर स्वीकार नहीं किया, लेकिन यह रिश्ता उनके दिल में अपनी जगह छोड़ गया।

अमिताभ के साथ रिश्ता

रेखा की ज़िंदगी का सबसे चर्चित और गहरा रिश्ता अमिताभ बच्चन के साथ रहा। फिल्म “मृगया” और “सिलसिला” के दौरान दोनों की नज़दीकियां मीडिया की सुर्खियां बन गईं। अमिताभ उस समय शादीशुदा थे, फिर भी दोनों की केमिस्ट्री हर किसी की नज़रों में साफ़ झलकती थी। हालांकि इस रिश्ते को कभी किसी ने खुले में स्वीकार नहीं किया, लेकिन यह एक ऐसा इश्क़ था जिसके बारे में लोग आज भी बात करते हैं। रेखा ने भी कई बार अपने इंटरव्यू में इशारों-इशारों में अपनी भावनाएं ज़ाहिर कीं।

उद्योगपति से शादी

1990 में रेखा ने दिल्ली के उद्योगपति मुकेश अग्रवाल से शादी कर सबको चौंका दिया। शुरुआत में यह रिश्ता बहुत खूबसूरत लगा, लेकिन कुछ ही महीनों में हालात बदल गए। मुकेश मानसिक तनाव से जूझ रहे थे और शादी ज़्यादा दिन टिक नहीं पाई। उनके अचानक निधन के बाद रेखा की ज़िंदगी में एक और बड़ा खालीपन आ गया।

रेखा की तन्हा

कई उतार-चढ़ाव और अधूरे रिश्तों के बावजूद रेखा ने खुद को कभी टूटा हुआ नहीं दिखाया। उन्होंने फिल्मों में अपना पूरा ध्यान लगाया और इंडस्ट्री की सबसे मजबूत और सम्मानित अभिनेत्रियों में गिनी जाने लगीं। आज भी वो अपने स्टाइल, ग्रेस और रहस्यमय ज़िंदगी के लिए जानी जाती हैं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp