मनोरंजन | अनुराग कश्यप जब भी कोई फिल्म लेकर आते हैं दर्शकों के बीच छा जाते हैं। अब एक बार फिर वो शानदार कहानी दर्शकों के लिए पेश करने जा रहे हैं। हाल ही में उनकी आने वाली फिल्म ‘निशानची’ का टीजर रिलीज हुआ है। आपको बता दें कि इस फिल्म के जरिए बाला साहब ठाकरे के पोते ऐश्वर्य बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं।
अनुराग की ये फिल्म इमोशन, ड्रामा, एक्शन और मनोरंजन से भरपूर है। टीजर देखकर इस बात का अंदाजा बहुत आसानी से लगाया जा सकता है कि यह दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली है। अनुराग की फिल्म गैंग्स ऑफ़ वासेपुर से इसकी तुलना सोशल मीडिया पर की जा रही है।
अनुराग ने शेयर किया टीजर
फिल्म ‘निशानची’ के टीजर को अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा तैयारी कर दी है। एक्शन का धमाका, इमोशन का तड़का, गुलेल, गाड़ी, घोड़ा, कट्टा तो है ही भैया। निशानची टीजर आउट, 19 सितंबर को आपके नजदीकी सिनेमाघर में रिलीज हो रही है।
कैसा है निशानची का टीजर?
फिल्म के टीजर की बात करें तो यह 30 सेकंड का है, जो जबरदस्त लाइन के साथ शुरू हो रहा है। यह लाइन है बिना बॉलीवुड कौन जिंदगी कैसे जिए।बैकग्राउंड में जोरदार संगीत, बेहतरीन डांस और इंटेंस एक्शन सीन के साथ फिल्म के कैरेक्टर्स का इंट्रोडक्शन दिखाया गया है।
कैसी होगी कहानी?
फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें ऐश्वर्या को बबलू की भूमिका में देखा जाने वाला है जो जिद्दी और उग्र रिंकू से प्यार करता है। इसके बाद फिल्म में बबलू के जुड़वा भाई डबलू की एंट्री बताई गई है। मोनिका पवार जुड़वा बच्चों की भूमिका में नजर आने वाली हैं। बबलू गैंग बनाना चाहता है और कमाल अजीब और अंबिका चाचा यानी मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा इस कहानी में नया ड्रामा जोड़ेंगे। दूसरी तरफ व पूरी तरह से संस्कारी है और बबलू को सड़क छाप बताया गया है।
कब आएगी फिल्म?
अगर आप भी इस मनोरंजक फ़िल्म को देखना चाहते हैं तो दो भाइयों के उलझे हुए रिश्तों की यह कहानी 19 सितंबर को सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे दोनों अलग-अलग रास्तों पर चलते हैं फिर भी उनके फैसले उन्हें एक जगह लाकर खड़ा कर देते हैं। फिल्म में जमकर इमोशनल सीन, ड्रामा और एक्शन दिखाया जाएगा।