O’ Romeo Teaser Out: विशाल भारद्वाज की दुनिया में लौटा रोमियो, शाहिद कपूर का फुल ऑन देसी गैंगस्टर रोमांस

Author Picture
Published On: 10 January 2026

विशाल भारद्वाज की फिल्मों की एक अलग ही पहचान रही है। उनकी कहानियों में प्यार भी होता है, हिंसा भी और इंसानी जज़्बातों का वो अंधेरा कोना भी, जहां पहुंचकर किरदार बदल जाते हैं। अब इसी कड़ी में उनकी नई फिल्म ‘ओ’ रोमियो’ का टीजर सामने आया है और कहना गलत नहीं होगा कि इसने आते ही माहौल बना दिया है।

इस फिल्म के जरिए शाहिद कपूर एक बार फिर उस अंदाज में लौटते दिख रहे हैं, जिसे देखकर लोग आज भी ‘कमीने’ को याद करते हैं। लेकिन यहां मामला सिर्फ पुराने लुक की याद दिलाने का नहीं है, बल्कि एक नए, और ज्यादा बेकाबू रोमियो का है।

विशाल भारद्वाज की दुनिया में लौटा रोमियो

करीब डेढ़ मिनट के टीजर की शुरुआत ही सुकून से नहीं, बल्कि बेचैनी से होती है। एक याट, समंदर और शाहिद कपूर का किरदार जो बाहर से शांत दिखता है, लेकिन अंदर से तूफान है। जैसे ही कोई उन्हें ‘छोटू’ कहकर पुकारता है, उनका गुस्सा फूट पड़ता है। इसके बाद जो स्क्रीन पर दिखता है, वो है काउबॉय हैट, काली बनियान, भारी ज्वेलरी और पूरे शरीर पर टैटू- एक ऐसा लुक जो साफ बता देता है कि ये किरदार प्यार में पागल होने के साथ-साथ बेहद खतरनाक भी है।

प्यार, पागलपन और धोखे की कहानी

‘ओ’ रोमियो सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं लगती, बल्कि ये उन रिश्तों की कहानी है जहां प्यार ऊंचाई पर भी ले जाता है और खाई में भी धकेल देता है। टीजर में फरीदा जलाल का डायलॉग सीधे दिल पर लगता है प्यार को लेकर कही गई उनकी बात फिल्म की थीम को बहुत सादगी से समझा देती है।

इसके बाद एंट्री होती है तृप्ति डिमरी की, जिनकी मौजूदगी शाहिद के उग्र किरदार को एक पल के लिए ठहराव देती है। उनकी केमिस्ट्री टीजर में कम दिखाई देती है, लेकिन उतनी ही असरदार लगती है। ऐसा लगता है जैसे यही रिश्ता कहानी को आगे मोड़ देगा।

दमदार स्टारकास्ट ने बढ़ाई उम्मीदें

फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, अविनाश तिवारी, दिशा पाटनी और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार नजर आएंगे। खास बात यह है कि हर एक कलाकार अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। ऐसे में कहानी सिर्फ एक किरदार पर टिकी नहीं लगती, बल्कि हर रोल की अपनी अहमियत होगी।

ये वही शाहिद है जिसका इंतजार था

टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर शाहिद कपूर ट्रेंड करने लगे। फैंस को उनका यह बागी अंदाज काफी पसंद आ रहा है। कई लोग इसे उनकी अब तक की सबसे खतरनाक वापसी बता रहे हैं। कुछ का कहना है कि विशाल भारद्वाज और शाहिद की जोड़ी एक बार फिर कमाल करने वाली है।

क्यों खास लग रही है ‘ओ’ रोमियो?

इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यही लगती है कि यह सिर्फ ग्लैमर या एक्शन पर नहीं टिकी, बल्कि इमोशन, दर्द, प्यार और बदले की परतों को भी दिखाने का वादा करती है। विशाल भारद्वाज की दुनिया में रोमियो फूल लेकर आने वाला आशिक नहीं, बल्कि वो शख्स है जो प्यार के लिए सब कुछ दांव पर लगा देता है।

अब टीजर ने जो माहौल बनाया है, उसके बाद फिल्म का इंतजार और भी बढ़ गया है। अगर पूरी फिल्म भी इसी तीव्रता और सच्चाई के साथ आगे बढ़ती है, तो ‘ओ’ रोमियो’ वाकई शाहिद कपूर के करियर की यादगार फिल्मों में शामिल हो सकती है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp