परम सुंदरी का रोमांटिक ट्रेलर रिलीज, सिद्धार्थ-जाह्नवी की जोड़ी को देखने के लिए बेताब फैंस

Author Picture
Published On: 12 August 2025

मनोरंजन | बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर इन दिनों अपने आने वाली परम सुंदरी को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। स्पेलिंग में दोनों की कैमिस्ट्री देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। यह पहली बार है जब इन दोनों सितारों को एक साथ बड़े पर्दे पर दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए एंट्री लेते हुए देखा जा रहा है।

बॉलीवुड में इन दोनों रोमांटिक फिल्मों का क्रेज एक बार फिर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। दर्शन इसी तरह की फिल्में पसंद कर रहे हैं और मेकर्स भी इसे बहुत अच्छी तरह से समझ चुके हैं। एक्शन देख कर बोर हो चुकी जनता अब एक बार फिर रोमांटिक फिल्मों में इंटरेस्ट दिखने लगी है। दर्शकों की ऐसी इंटरेस्ट को हाल ही में रिलीज हुए परम सुंदरी की ट्रेलर ने बढ़ा दिया है। रोमांस से भरपूर इस वीडियो में नॉर्थ और साउथ की लव स्टोरी दिखाई गई है।

परम सुंदरी का ट्रेलर आउट

मद डॉग फिल्म के बैनर तले बन रही इस शानदार स्टोरी में नॉर्थ और साउथ का मिलन दिखाया जाएगा। अब तक जितनी भी जानकारी सामने आई है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की पूरी कहानी सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की लव स्टोरी के आसपास घूमने वाली है। सिद्धार्थ नॉर्थ इंडिया में रहने वाले परम की भूमिका निभाएंगे और जाह्नवी को साउथ इंडिया की सुंदरी के रोल में देखा जाएगा। दोनों के बीच प्रेम कहानी शुरू होगी और फिर कई तरह की समस्या आएगी यही फिल्म में दिखाया जाएगा।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

लोगों को कैसा लगा ट्रेलर

टीजर रिलीज होने के बाद दर्शन इसे जमकर पसंद करते हुए आए थे। वहीं ट्रेलर भी लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। इस रोमांटिक फिल्म स्टोरी को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है। फिल्म में जो डायलॉग है वह आपके चेहरे पर अपने आप ही हंसी ले आएंगे।

कब आएगी फिल्म

अगर आप भी इस रोमांटिक लव स्टोरी को देखना चाहते हैं तो इसे 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज किया जाएगा। फैंस इसे लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। अब यह देखने वाली बात होगी कि यह सैयारा जैसी दीवानगी लोगों के बीच बना पाती है या नहीं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp