राघव जुयाल की झोली में आई नई फिल्म, सलमान खान की एक्ट्रेस के साथ बनेगी नई जोड़ी

Author Picture
Published On: 9 October 2025

आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज The Ba**ds of Bollywood में परवेज का रोल निभाकर राघव जुयाल ने खूब सुर्खियां बटोरीं। उनकी एक्टिंग और नैचुरल अंदाज़ ने दर्शकों का दिल जीत लिया। अब इस सफलता के बाद राघव के करियर में एक और नया पन्ना जुड़ने वाला है।

दिखेगी नई जोड़ी

हाल ही में सई मांजरेकर ने सोशल मीडिया पर एक ब्यूटी रील शेयर की थी, जिस पर राघव ने मजाकिया अंदाज़ में कमेंट किया – “शूट पर ले आना ये सब।” इस कमेंट के बाद फैंस ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि दोनों जल्द ही किसी प्रोजेक्ट में साथ दिखाई दे सकते हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो राघव और सई एक रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे। मेकर्स इस जोड़ी को फ्रेश और दिलचस्प मानते हैं। फिल्म में रोमांस के साथ सस्पेंस का तड़का भी देखने को मिलेगा।

इमरान हाशमी संग सीन पर बोले राघव

राघव ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि The Ba**ds of Bollywood का उनका और इमरान हाशमी का सीन उनके दिल के बहुत करीब है। उन्होंने कहा, “सीन शूट करते वक्त मैं खुद इमोशनल हो गया था। इमरान सर के साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा और दर्शकों की इतनी पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिलना बहुत बड़ी बात है।”

फैंस को नई जोड़ी का इंतजार

अब सभी की नजरें राघव और सई मांजरेकर की नई ऑनस्क्रीन जोड़ी पर टिकी हैं। अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक हुआ तो यह फिल्म राघव जुयाल के करियर में एक और बड़ा मुकाम साबित हो सकती है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp