खंडहर हवेली में दफ्न है कई खुफिया राज, रिलीज हुआ प्रभास की हॉरर कॉमेडी राजा साहब का ट्रेलर

Author Picture
Published On: 29 September 2025

साउथ सुपरस्टार प्रभास लंबे समय से अपनी फिल्म राजा साहब को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। लंबे समय से इस हॉरर कॉमेडी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। रविवार को मेकर्स ने अनाउंसमेंट किया था कि जल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। अनाउंसमेंट को पूरा करते हुए आज इसका शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

जो ट्रेलर वीडियो सामने आया है उसे देखकर साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिनेमाघर में फिल्म का जबरदस्त धमाल देखने को मिल रहा है। अगर आप भी कहानी जानने के लिए उत्सुक है तो चलिए ट्रेलर में किस तरह की कहानी बताई गई है वह आपको बता देते हैं।

राजा साहब का मजेदार ट्रेलर

राजा साहब का निर्देशन साउथ के फेमस निर्देशक मारुति कर रहे हैं। वह इसके पहले भी साउथ की कई ब्लॉकबस्टर का निर्देशन कर चुके हैं। अब हॉरर कॉमेडी के साथ वह प्रभास पर दांव खेलने जा रहे हैं।

कैसा है ट्रेलर

जो ट्रेलर वीडियो सामने आया है उसमें प्रभास को एक पुश्तैनी हवेली का मालिक बताया गया है। वह सालों बाद इस हवेली में एंट्री लेट है जहां जाने के बाद उसे पता चलता है कि यह बहुत ही रहस्यमय और भूतिया जगह है। इसके दीवारों में कई सारे गहने राज दफन है। 3 मिनट 34 सेकंड के ट्रेलर में आपको रोमांस और हॉरर सब कुछ देखने को मिलेगा। संजय दत्त का फिल्म में नेगेटिव किरदार है और प्रभास दमदार भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। इसके अलावा मालविका मोहन, निधि अग्रवाल, बोमन ईरानी, ब्रह्मानंद और योगी बाबू जैसे कलाकार नजर आएंगे।

कब आएगी राजा साहब

जब से फिल्म कल्कि का पहला हिस्सा आया है उसके बाद से प्रभास ने बड़े परदे से दूरी बना रखी है। अभिनेता विष्णु मंचू की फिल्म में उनका कैमियो रोल देखने को मिला था। अब फैंस राजा साहब की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं। 9 जनवरी 2026 को इसे दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp