करीना कपूर की हमशक्ल रजत बेदी की बेटी वेरा, पिता ने दिया रिएक्शन

Author Picture
Published On: 27 September 2025

बॉलीवुड के हैंडसम विलेन रजत बेदी ने आर्यन खान की वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड से शानदार वापसी की है। इसमें उन्होंने जरज सक्सेना का किरदार निभाया है और उनकी एंट्री ने फैंस को काफी प्रभावित किया है। हाल ही में रजत बेदी अपनी पूरी फैमिली के साथ बैड्स ऑफ बॉलीवुड के इवेंट में शामिल हुए। इस दौरान उनकी बेटी वेरा बेदी सभी की नज़रें अपनी ओर खींच ले गईं।

इंटरनेट सेंसेशन बनीं वेरा बेदी

इवेंट के बाद से ही वेरा की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। लोग उनकी खूबसूरती की तुलना करीना कपूर खान से कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि वेरा बिल्कुल करीना के यंग वर्जन जैसी दिखती हैं।

तुलना पर रजत बेदी का जवाब

रजत बेदी ने एक इंटरव्यू में कहा कि अब सिर्फ वो ही नहीं बल्कि उनका पूरा परिवार चर्चा में आ गया है। उन्होंने कहा, “मेरे बच्चे भी अब सुर्खियों में हैं। वेरा वायरल हो गई है और यह हमारे लिए काफी अजीब लेकिन नया अनुभव है।”

रजत ने बताया कि वेरा को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका, कनाडा, लंदन और दुबई से भी फोन कॉल्स आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वेरा बहुत सीधी-सादी है और इस तरह की मीडिया अटेंशन उसने पहली बार महसूस की है। यह पहला मौका था जब वह अपने पिता के साथ रेड कार्पेट पर नजर आई।

फिल्मों में रुचि रखते हैं बच्चे

रजत के बच्चों का भी सिनेमा की दुनिया की ओर झुकाव है। उनका बेटा विवान पिछले दो साल से आर्यन खान को बैड्स ऑफ बॉलीवुड में असिस्ट कर चुका है। वहीं, बेटी वेरा अभी अपने भविष्य को लेकर सोच-विचार कर रही हैं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp