हमारे पेट पर लात…’ Rakhi Sawant ने Tamannaah Bhatia पर साधा निशाना, कहा- “ओजी तो हम हैं

Author Picture
Published On: 19 October 2025

बॉलीवुड एक्ट्रेस और रियलिटी टीवी स्टार Rakhi Sawant इन दिनों लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं। दुबई में लंबे वक्त तक रहने के बाद राखी हाल ही में भारत लौटी हैं। वापसी के बाद से ही वो सोशल मीडिया और इंटरव्यूज़ में जमकर बयानबाजी कर रही हैं। अब उन्होंने अभिनेत्री तमन्ना भाटिया पर एक बयान दिया है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है।

Rakhi Sawant का बयान

एक एंटरटेनमेंट इंटरव्यू में राखी सावंत ने कहा कि आज की एक्ट्रेसेस उन्हीं को देखकर आइटम सॉन्ग करना सीख रही हैं। राखी ने कहा, “ये लोग हम लोगों को देख-देख कर आइटम सॉन्ग करना सीख गए। पहले ये हीरोइन बनना चाहती थीं, लेकिन जब हीरोइन वाला करियर नहीं चला तो हमारे पेट पर लात मार कर आइटम सॉन्ग में आ गईं। शरम करो! ओजी तो हम ही हैं।”

राखी ने दावा किया कि आइटम सॉन्ग्स में पहले जैसी एनर्जी और ‘चार्म’ अब देखने को नहीं मिलता। उन्होंने तमन्ना भाटिया के हालिया डांस परफॉर्मेंस को लेकर भी इशारों में तंज कसा। राखी का कहना था कि असली आइटम नंबर वही होते थे जो वो करती थीं बोल्ड मूव्स, एक्सप्रेशन और स्टाइल के साथ। वहीं आज के गानों में बस ग्लैमर दिखाने की कोशिश की जा रही है।

तीखी राय

राखी सावंत बॉलीवुड में आइटम सॉन्ग्स की दुनिया में एक जाना-माना नाम रही हैं। उन्होंने पर्दा पर्दा, खडके ग्लासी और झूमका गिरा रे जैसे कई गानों में परफॉर्म किया है। उनका कहना है कि इन गानों में एनर्जी, एक्सप्रेशन और परफॉर्मेंस पर फोकस होता था। वहीं आज आइटम सॉन्ग्स में “सिर्फ एक्टिंग करने वाली एक्ट्रेसेस ग्लैमर के दम पर एंट्री ले रही हैं।”

उन्होंने कहा कि आज कई मेनस्ट्रीम एक्ट्रेसेस अपनी फिल्मों के न चलने के बाद आइटम नंबर करने लगती हैं ताकि चर्चा में बनी रहें। राखी ने तमन्ना का नाम लिए बिना कहा, “पहले ये हम पर हंसते थे, आज हमारे रास्ते पर ही चल रहे हैं।”

सोशल मीडिया पर राखी का यह बयान वायरल हो गया है। कुछ यूज़र्स ने उनकी बातों को ‘सीधा और ईमानदार’ बताया, जबकि कुछ ने कहा कि वो बस पब्लिसिटी चाहती हैं।

पर्सनल लाइफ और विवाद

राखी सावंत इन दिनों न सिर्फ अपने बयानों बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चा में हैं। हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनके और एक्स-हसबैंड आदिल दुर्रानी के बीच चल रहे केस को खत्म कर दिया। दोनों ने आपसी सहमति से विवाद सुलझा लिया है।

राखी ने आदिल पर धमकी और उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए थे, जबकि आदिल ने राखी पर उनकी प्राइवेट वीडियो वायरल करने का केस दर्ज कराया था। अदालत ने दोनों की एफआईआर को रद्द कर दिया।

इससे पहले भी राखी कई बार विवादों में रही हैं चाहे वो बिग बॉस में उनका अंदाज़ हो या उनके बयान। उन्होंने हाल ही में टीवी शो पति, पत्नी और पंगा में भी काम किया और संकेत दिए कि वो बिग बॉस 19 में एंट्री ले सकती हैं।

तमन्ना भाटिया पर चर्चा

तमन्ना भाटिया ने पिछले कुछ समय में कई आइटम सॉन्ग्स और स्पेशल डांस नंबर्स किए हैं। काला चश्मा और कावला जैसे गानों में उनका डांस वायरल हुआ। उनकी परफॉर्मेंस को लेकर ऑडियंस में मिली-जुली प्रतिक्रिया रही। कुछ फैंस ने उन्हें ग्लैमरस बताया तो कुछ ने कहा कि गानों में कोई खास ‘परफॉर्मेंस इंपैक्ट’ नजर नहीं आता।

राखी के बयान के बाद एक बार फिर आइटम सॉन्ग्स की ओरिजिनलिटी बनाम ग्लैमर पर बहस शुरू हो गई है। कई लोगों का मानना है कि आज भी गानों को हिट कराने में दमदार परफॉर्मेंस ही असली ताकत होती है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp