बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर ने हाल ही में अपना 43वां बर्थडे मनाया है। अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने फाइनेंस को खास सरप्राइज दिया है और बताया है की एक्टिंग के बाद वह डायरेक्टर की कुर्सी संभालने जा रहे हैं। कुछ सालों पहले उन्होंने इस चीज का सपना देखा था और अब वह उसे सच करने की तैयारी शुरू कर चुके हैं।
रणबीर कपूर को अपने करियर के दौरान यह जवानी है दीवानी, ब्रह्मास्त्र, बर्फी और एनिमल जैसी शानदार फिल्मों में काम करते हुए देखा गया है। अपनी परफॉर्मेंस है वह करोड़ों दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। पर्दे पर रंग बिखरने के बाद आपको पहन के पीछे से जादू दिखाने के लिए तैयार हैं। अपने जन्मदिन पर उन्होंने खुद फिल्म डायरेक्टर करने का ऐलान किया है।
सालों पहले देखा था सपना
यह पहली बार नहीं है जब रणबीर कपूर ने डायरेक्टर बनने की बात की है। सालों पहले उन्होंने इस बात की इच्छा जाहिर की थी कि वह फिल्म डायरेक्टर करना चाहते हैं। जब उन्होंने अपने करियर की बेहतरीन फिल्म बर्फी दी थी उसके बाद यह इच्छा जाहिर की थी। 2022 में भी उन्होंने कहा था कि यह उनकी बकेट लिस्ट का हिस्सा है। अब एक्टर ने कहा कि उनके दिमाग में दो आईडिया आए हैं और वह जल्दी इन पर काम शुरू करेंगे।
आलिया भट्ट होंगी प्रोड्यूसर
रणबीर के डायरेक्टर बनने की इस बात में सबसे ध्यान देने वाली बात यह है कि आलिया भट्ट इस फिल्म की प्रोड्यूसर होने वाली हैं। सोशल मीडिया पर रणबीर ने कहा कि मुझे फिल्में बनानी है और मुझे लगता है कि मैं डायरेक्टर का काम संभाल लूंगा। वही प्रोडक्शन की बात करें तो मुझे लगता है कि मेरी वाइफ आलिया बेहतरीन प्रोड्यूसर है और वह मेरी फिल्मों को संभाल लेगी।
एक्टर का वर्क फ्रंट
रणबीर डायरेक्टर के तौर पर अपनी फिल्म कब लेकर आते हैं यह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन आने वाले दिनों में उन्हें कुछ फिल्मों में देखा जाने वाला है। नितेश तिवारी की फिल्म रामायण और संजय लीला भंसाली के लव एंड वॉर में उन्हें देखा जाने वाला है। वहीं साल 2027 में वह एनिमल पार्क पर अपना काम शुरू करेंगे।