31 साल पहले Akshay Kumar की हीरोइन Ruchika Pandey अचानक गायब हो गई थीं, अब दुबई में ऐसे करती हैं गुजारा

Author Picture
Published On: 11 November 2025

90s में Akshay Kumar की फिल्म मिस्टर बॉन्ड से सुर्खियों में आईं एक्ट्रेस रुचिका पांडे कुछ ही सालों में फिल्मी दुनिया से गायब हो गईं. ग्लैमरस शुरुआत के बाद उनका करियर सही दिशा नहीं पकड़ पाया और वे अचानक सामने से हट गईं. अब वे एक्टिंग से दूर दुबई में फैशन डिजाइनर के तौर पर अपनी नई जिंदगी जी रही हैं. सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. रुचिका पांडे 90s की उन एक्ट्रेसेस में शामिल थीं, जो अपनी खूबसूरती और स्क्रीन प्रेजेंस से तुरंत पहचान बना लेती थीं. अक्षय कुमार के साथ मिस्टर बॉन्ड करने के बाद उन्हें काफी नोटिस किया गया, लेकिन धीरे-धीरे वे बॉलीवुड से दूर होती चली गईं. तीन दशक बाद आज उनकी लाइफ पूरी तरह बदल चुकी है.

1991 में फिल्म यारा दिलदारा से रुचिका पांडे ने हिंदी फिल्मों में कदम रखा. इस फिल्म में उनके अपोजिट आसिफ शेख थे, जो आज टीवी पर ‘भाबी जी घर पर हैं’ में अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर हैं. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, जिससे उनका मनोबल जरूर प्रभावित हुआ. इसके बाद 1992 में अक्षय कुमार के साथ मिस्टर बॉन्ड करने पर उन्हें ज्यादा चर्चा मिली, लेकिन ये फिल्म भी उतनी मजबूत नहीं रही जितनी उम्मीद थी. कुछ और फिल्मों के बावजूद उन्हें स्टेबल करियर नहीं मिल पाया और धीरे-धीरे उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली.

बॉलीवुड से दूर क्यों हुईं?

रुचिका को 90s में कई मौके मिले, लेकिन उनकी फिल्मों की परफॉर्मेंस ने उन्हें वह पहचान नहीं दिलाई, जिसकी वे हकदार थीं. प्यार का सौदागर, उम्र 55 की दिल बचपन का और कुछ अन्य फिल्मों में काम करने के बावजूद वे लीड एक्ट्रेस के रूप में खुद को स्थापित नहीं कर पाईं. इंडस्ट्री में नया टैलेंट लगातार आता रहा और धीरे-धीरे रुचिका अच्छे रोल से दूर होती गईं.

फिल्म इंडस्ट्री का दबाव, अस्थिरता और कम काम मिलने के बाद उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने का फैसला लिया. फिल्मों से दूरी बनाने के तुरंत बाद वे विदेश शिफ्ट हो गईं. आज वे दुबई में रहती हैं और वहां फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में बिजनेस चला रही हैं. उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट्स से साफ होता है कि वे अपने नए काम में पूरी तरह सेट हो चुकी हैं. फैशन इवेंट्स, डिजाइनिंग प्रोजेक्ट्स और लाइफस्टाइल से जुड़े अपडेट वे लगातार शेयर करती रहती हैं.

Ruchika Pandey की निजी जिंदगी

रुचिका की निजी जिंदगी को लेकर इंटरनेट पर कई तरह की चर्चाएं होती हैं, खासकर दुबई में उनकी नई लाइफ को लेकर. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि उन्होंने एक बिजनेस फैमिली से जुड़े शख्स से शादी की है. सोशल मीडिया पर हिजाब पहने उनके कुछ फोटो भी वायरल होते रहे हैं. हालांकि धर्म परिवर्तन या किसी भी निजी फैसले की आधिकारिक पुष्टि खुद रुचिका की ओर से नहीं की गई है. इसलिए इन बातों को सिर्फ अफवाहों के तौर पर ही देखा जाता है.

सोशल मीडिया पर वे काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैशन वर्क, ट्रैवल और पर्सनल मोमेंट्स को ओपनली शेयर करती हैं. एक्टिंग छोड़ने के बावजूद फैंस आज भी मिस्टर बॉन्ड और यारा दिलदारा के ज़रिए उन्हें याद करते हैं. एक दौर में बॉलीवुड से गायब हो जाने वाली रुचिका पांडे आज अपने नए प्रोफेशन और शांत जिंदगी में खुश नजर आती हैं.

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp