एंटरटेनमेंट फिल्म प्रेमियों को हर शुक्रवार का बेसब्री से इंतजार होता है। दरअसल यह वह खास दिन होता है जब कई फिल्में रिलीज की जाती है। आजकल तो बड़े पर्दे के अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी बहुत कुछ उपलब्ध है। जिनका दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं।
हर शुक्रवार का दिन इसलिए भी खास होता है क्योंकि एक फिल्म का क्रेज खत्म नहीं हो पता उसके पहले ही दूसरी फिल्म रिलीज का मेकर्स इस एक्साइटमेंट को बढ़ाने का काम कर देते हैं। इन दोनों धुरंधर को बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए हुए देखा जा रहा है। लेकिन दिसंबर के दूसरे शुक्रवार को सिनेमाघर से लेकर ओटीटी तक फ़िल्में और सीरीज रिलीज की जाने वाली है। चलिए हम आपको यह पूरी लिस्ट बता देते हैं।
किस किस को प्यार करूं
धुरंधर का एक्शन लोगों को बहुत पसंद आ गया है और अब कपिल शर्मा एक बार फिर लोगों को गुदगुदाने वाले हैं। उनकी फिल्म किस-किस को प्यार करूं 2 12 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होने वाली है। एक बार फिर वह दुविधा में फंसे हुए दिखाई देंगे। इसमें उनके साथ आयशा खान, पारुल गुलाटी और त्रिधा चौधरी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। वरीना हुसैन और मनजोत सिंह भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।
सिंगल पापा
12 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर फैमिली ड्रामा सिंगल पापा भी रिलीज होने वाली है। अगर आप किसी लाइट हार्टेड फिल्म का इंतजार कर रहे हैं तो यह बिल्कुल वैसे ही कहानी है। कुणाल खेमू एक मंजे हुए कलाकार हैं और वह लंबे समय के बाद दर्शकों के लिए एक शानदार कहानी लेकर आ रहे हैं। मनोज पाहवा स्टार इस फिल्म में प्राजकता कोली कुणाल के मुंह और आयशा रजा मुख्य भूमिका में हैं।
वेकअप डेड मैन
अगर आप मिस्त्री क्राईम थ्रिलर देखने के शौकीन है तो नेटफ्लिक्स पर 12 दिसंबर को यह शानदार फ्रेंचाइजी रिलीज होने वाली है। दरअसल इस फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट है। डेनियल क्रेग एक बार फिर बेनोइट ब्लैक के रूप में जासूसी करते दिखाई देंगे। वो न्यूयॉर्क के नॉर्थ हिस्से में एक धार्मिक समुदाय के नेता के साथ मिलकर हत्या की गुत्थी सुलझाते दिखाई देंगे।
साली मोहब्बत
अगर आप सस्पेंस थ्रिलर देखना चाहते हैं तो Zee5 पर 12 दिसंबर को राधिका आप्टे अपनी नई फिल्म लेकर आ रही हैं। इसमें उनके साथ दिव्येंदु शर्मा और अनुराग कश्यप को मुख्य भूमिका में देखा जाएगा। यह छोटे शहर की हाउसवाइफ की कहानी है जिसकी दुनिया में तब्बू चला जाता है जब वह अपने पति और कजिन के डबल मर्डर हत्याकांड में उलझ जाती है।
शोले री-रिलीज
शोले एक ऐसी कहानी है जिसे शायद ही कोई व्यक्ति देखना पसंद ना करें। अपने रिलीज के इतने सालों बाद यह ब्लॉकबस्टर एक बार फिर से 12 दिसंबर को सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है। इस बार जय, वीरू, बसंती, ठाकुर और गब्बर के वह सीन भी देखने को मिलेंगे जिन्हें ओरिजिनल फिल्म से हटा दिया गया था।
