2025 के मोस्ट स्टाइलिश सितारों की लिस्ट में शामिल शाहरुख खान, इस लुक ने बनाया फेमस

Author Picture
Published On: 10 December 2025

शाहरुख खान लोगों के बीच बॉलीवुड के बादशाह के नाम से प्रसिद्ध हैं। अपनी बेहतरीन एक्टिंग दमदार डायलॉग डिलीवरी और अब तक के करियर से उन्होंने ये साबित भी कर दिया है कि वह किंग की कुर्सी पर बैठने के हकदार भी हैं। दुनिया भर की मशहूर हस्तियों में एक्टर का नाम पहले ही शामिल है। वह बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शुमार है जिन्हें दुनिया के अलग-अलग कोने में रहने वाले लोग पसंद करते हैं।

अब शाहरुख ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया है क्योंकि उनका नाम विश्व स्तर पर एक और लिस्ट में हॉलीवुड स्टार्स के साथ शामिल हुआ है। लिस्ट दुनिया के सबसे स्टाइलिश सितारों की है। चल जान लेते हैं कि स्टाइलिंग के जरिए शाहरुख खान ने कौन सा नंबर हासिल किया है।

स्टाइलिश सितारों की लिस्ट में शाहरुख

शाहरुख खान ने इस सूची में जगह बनाकर यह साबित कर दिया है कि वह एक्टिंग ही नहीं बल्कि स्टाइलिंग के भी बादशाह है। उनकी शैली को वैश्विक स्तर पर पसंद किया जाता है। न्यू यॉर्क टाइम्स की ओर से साल 2025 की दुनिया के 67 सबसे स्टाइलिश सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की गई है। इसलिए इसमें शाहरुख खान का नाम भी शामिल है।

इन सितारों के नाम शुमार

जारी की गई लिस्ट में शाहरुख खान के साथ इंटरनेशनल स्टार सबरीना कार्पेंटर, विवियन विल्सन, निकोल, वाल्टन गोग्स, शाई गिलजियस, कोल एस्कोला, नोआ वाइल जैसी हस्तियां शामिल हैं।

इस लुक की वजह से हुए फेमस

वैसे तो शाहरुख खान हर समय अपनी शानदार पर्सनैलिटी से लोगों को अट्रैक्ट कर लेते हैं। लेकिन वैश्विक स्तर पर उन्हें यह उपलब्धि अपने मेट गाला लुक की वजह से मिली है। 60 वर्षीय एक्टर को इस साल हुए गाला में अपनी शानदार उपस्थिति के लिए खूब प्रशंसा मिली। इसमें वह ब्लैक कलर के शानदार आउटफिट में पहुंचे थे। सब्यसाची मुखर्जी की शानदार कारीगरी वाली इस पोशाक ने ग्लोबल स्तर पर एक्टर को खूब तारीफ दिलवाई थी। कपड़ों के साथ एक्टर ने K अक्षर वाला क्रिस्टल पेंडेंट भी पहना हुआ था। इससे उनका ओवरऑल लुक कंप्लीट लग रहा था।

इन फिल्मों में आएंगे नजर

एक्टर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें जल्द ही फिल्म किंग में देखा जाने वाला है।इस फिल्म में एक्टर के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आने वाली हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका दीपिका पादुकोण की है। सिद्धार्थ आनंद के साथ शाहरुख खान का यह दूसरा प्रोजेक्ट है। इसके पहले यह दोनों पठान के साथ बड़े पर्दे पर अपना जादू चला चुके हैं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp