बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने 30 साल लंबे फिल्मी करियर में पहली बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतकर नया इतिहास रच दिया है। 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। जैसे ही समारोह से जुड़ी शाहरुख की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं, फैंस का उत्साह दोगुना हो गया और हर तरफ से उन्हें इस बड़ी उपलब्धि पर बधाइयां मिलने लगीं।
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने 30 साल लंबे करियर में पहली बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया। 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में उन्हें यह सम्मान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रदान किया। उनकी यह उपलब्धि सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल है।
‘जवान’ फिल्म के लिए मिला सम्मान
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को उनकी सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही और दर्शकों व समीक्षकों ने उनके डबल रोल की जमकर सराहना की। पुरस्कार समारोह में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने शाहरुख की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी मुस्कान और डायलॉग दुनियाभर में लोकप्रिय हैं और उनका दिल्ली के थिएटर से लेकर ग्लोबल स्टारडम तक का सफर एक मिसाल है। उन्होंने शाहरुख को सिर्फ पुरस्कार विजेता नहीं, बल्कि कला जगत का असली बादशाह भी बताया।
SRK x National Film Award = History Made 👑❤️
Padma Shri Shah Rukh Khan receives his first National Film Award 🏆✨ @iamsrkA historic moment etched in golden letters! 👑❤️#ShahRukhKhan #SRK #71NationalAwards #NationalFilmAwards #TeamShahRukhKhan pic.twitter.com/j8hYiqyc3a
— Team Shah Rukh Khan Fan Club (@teamsrkfc) September 23, 2025
फ्लाइंग किस हुआ वायरल
राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में शाहरुख खान ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए पूरे हॉल की ओर फ्लाइंग किस किया, जो सुनकर वह हल्के से शर्माए। इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं।
"Shri Shah Rukh Khan ji. The man whose smile has crossed borders, whose dialogues have become our collective vocabulary. His journey from Delhi theatre to global stardom is a story in itself. SRK is not just a National Award winner, but forever the king of hearts." pic.twitter.com/rDnL5R2D1b
— sohom (@AwaaraHoon) September 23, 2025
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार घोषित
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा 1 अगस्त को की गई। इस साल बेस्ट फीचर फिल्म का खिताब विधु विनोद चोपड़ा की ‘द ट्वेंटीथ फेल’ को मिला, जबकि बेस्ट हिंदी फिल्म का पुरस्कार ‘कटहल: ए जैकफ्रूट मिस्ट्री’ को दिया गया। बेस्ट एक्टर का सम्मान शाहरुख खान (जवान) और विक्रांत मैसी (12वीं फेल) को मिला, वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे) को दिया गया। इसके अलावा, दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2023 के लिए मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल को सम्मानित किया गया।